November 16, 2024

लालकुआं कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर शराब तस्कारों को किया गिरफ्तार।

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं,(उत्तराखंड)‌। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर तीन शराब तस्कारों को गिरफ्तार किया है।इनके पास से पुलिस ने 184 पाउच अवैध कच्ची शराब तथा अंग्रेजी शराब के 35 पव्वें बरामद किये है‌ वही पुलिस की शराब तस्कारों के खिलाफ यहां बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। बताते चले कि अवैध शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शराब तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस की महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्य ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के जिला लखिमपुर खीरी के मोहल्ला राजपढ़ तथा हाल निवासी हल्दूचौड़ शिव मन्दिर के पास कुवरजीत बाजपेयी पुत्र स्व.दिनेश चन्द्र बाजपेयी को उसके घर के समीप फास्टफूड़ की दुकान से गिरफ्तार किया। इसके पास से देशी शराब के 19 पव्वे दंबग मार्का, 8 पव्वे आग्रेंजी शराब 8P.M.मार्का तथा 8 पव्वे मैकडॉवेल्स No1 मार्का बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह बाहर से सस्ती दरों पर शराब लाकर क्षेत्र के युवाओं को बेचता था। वहीं दूसरी और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए पश्चिमी राजीव नगर घोड़ानाला बिंदुखत्ता निवासी चन्द्रपाल पुत्र दीवान सिंह को पश्चिमी घोड़ानाला के समीप खेत से गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस को 107 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई है। इसके अलावा पुलिस ने दो किलोमीटर वीआईपी गेट निर्मल कॉलोनी निवासी सनी बाबू पुत्र सुरेश को कालोनी के समीप झोपड़ी से गिरफ्तार किया है जिसके पास से 77 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।वही पलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। वही पुलिस टीम में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक रजनी आर्य ,उपनिरीक्षक प्रकाश आर्य, कांस्टेबल कमल बिष्ट, खीम सिंह दानू, प्रहलाद सिंह,किशौर रौतेला मौजूद रहे। इधर पुलिस ने कहा कि अवैध शराब तस्कारों के खिलाफ उनका यहां अभियान लगातार जारी रहेगा उन्होने कहा कि क्षेत्र में किसी तरह का अवैध नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

About Author