संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, 21 अगस्त । ग्राम पंचायत जग्गीबंगर हल्दूचौड़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की पैरा लीगल वालंटियर व सुनिधि विकास संस्था की व ग्राम प्रधान दीपा रोहित बिष्ट ओर से ग्राम पंचायत जग्गीबंगर हल्दूचौड़ में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस व सम्मान समारोह आयोजित किया गया व वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह के अवसर पर मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया वरिष्ठ लोगों ने हेल्थ चेकअप भी कराया विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर सुनिधि विकास संस्था अध्यक्ष व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल पैरा लीगल वॉलिंटियर उमा भंडारी ने विधिक जागरूकता व वरिष्ठ जनों के अधिकारों से अवगत कराया व वरिष्ठों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए जैसे आर्ट प्रतियोगिता अंताक्षरी प्रतियोगिता और सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में शामिल होकर वरिष्ठ नागरिकों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ इस कार्यक्रम का आनंद लिया व वरिष्ठों ने नित्य दिनचर्या से हटकर कुछ पल सामूहिक हर्षोल्लास के साथ अपने विचारों को साझा किया और सामूहिक अंताक्षरी का आनंद लिया कई वरिष्ठों ने इस पल का गायन व नृत्य कर आनंद लिया विश्व वरिष्ठ नारी दिवस के सफल आयोजन में ग्राम प्रधान दीपा रोहित बिष्ट उमा भंडारी अध्यक्ष सुनिधि विकास संस्था व जिला विधिक सेवा व पैरा लीगल वालंटियर मेघा गुरुरानी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रधानाचार्य हेमलता पांडे, पार्वती किरौला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित , भुवन चंद मिश्रा ललिता पर्गाई, दीपा बिष्ट, ललिता कार्की, हेम चंद कांडपाल, तारा दत्त पांडे, हेम चंद दुम्का, मनोज फर्तियाल, रविंद्र मेहता, अमर सिंह, अमिशा पाठक, पूजा पांडे उपस्थित रहे।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार