November 15, 2024

टनल मे युद्धस्तर पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का स्थलीय निरीक्षण किया।

संवाददाता :- सुनील कुमार

उत्तरकाशी, (उत्तराखंड)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री, जनरल (रिटा.) वी0के0 सिंह, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन, चीफ इंजिनियर राहुल गुप्ता एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, अशोक कुमार द्वारा सिलक्यारा टनल में पहुँचकर साइट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। टनल मे युद्धस्तर पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की गयी। एक्सपर्ट व अधिकारियों से रेस्क्यू प्रोग्रेस चेक की गयी। रेस्क्यू कार्यों को और अधिक तेज गति व मजदुरों को सुरक्षित बाहर निकालने के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिये गये। DGP अशोक कुमार द्वारा बताया गया की टनल के अंदर फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित हैं, उनको सुरक्षित बाहर निकालने का बेस्ट से बेस्ट प्रयास किया जा रहा है, सभी संयम व धैर्य बनाये रखें। रसद, पानी व ऑक्सीजन की टनल में लगातार आपूर्ति की जा रही है।  श्रमिकों की परिजनों से बातचीत भी करवाई जा रही है, सभी श्रमिकों का मनोबल ऊँचा हैं। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी, टनल में कार्य कर रही एजेन्सियों के आला अधिकारी व एक्सपर्ट मौके पर रेस्क्यू कार्यों में जुटे हैं।

About Author