संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड)। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती सुजाता सिंह के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीनू गुलयानी के निर्देशन में लालकुआं बाजार में पैरा लीगल स्वयंसेवी संजय सिंह द्वारा डोर टू डोर जागरूकता अभियान के दौरान आम जनमानस को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य कलाप, नशीली दवाओं के दुरुपयोग, आपदा पीड़ितों, यौन शोषण पीड़ितों और मानसिक/शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को कानूनी सेवा, सरकार द्वारा जारी योजनाएं, आपदा प्रबंधन, जैविक अजैविक कूड़े के निस्तारण, वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार, साइबर अपराध, नालसा की सभी योजनाएं, महिलाओं व बच्चों के अधिकारों, पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह, बाल मजदूरी व 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत आदि विषयों से संबंधित जानकारी दी गई।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार