संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं,(उत्तराखंड)। लालकुआं नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष पद पर चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि में आज मुकेश बोरा का एकमात्र नामांकन होने पर उनका नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का अध्यक्ष चुना जाना लगभग सुनिश्चित हो गया है । बताते चले कि नैनीताल दुग्ध संघ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सभी संचालक मंडल के नौ सदस्यों के साथ ही अध्यक्ष पद पर भी सिर्फ एक एक ही नामांकन पाए गए हैं ।
इस अवसर पर अध्यक्ष पर उम्मीदवार के रूप में इकलौता नामांकन पत्र दाखिल करने पर श्री बोरा ने कहा कि दुग्ध संघ का अध्यक्ष चुने जाने के बाद उत्पादकों एवं दुग्ध संघ के हित ही हमारी प्राथमिकता रहेगी उन्होंने दुग्ध उत्पादकों संचालक मंडल का आभार व्यक्त किया।
इधर मुख्य चुनाव अधिकारी डीसी जोशी ने कहा की सभी नौ संचालक मंडलों के पद पर एक-एक नामांकन तथा अध्यक्ष पद पर एक नामांकन ही प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा कि चुनाव के संबंध में 29 फरवरी को न्यायालय का निर्णय आने के बाद ही परिणाम की घोषणा जाएगी ।
वही नामांकन से पूर्व मुकेश सिंह बोरा ने ढोल नगाड़ों के साथ लालकुआं अवंतिका मंदिर के पास से भारी जुलूस के साथ नामांकन स्थल तक पहुंचकर दुग्ध संघ के इतिहास में एक नया सोपान रच दिया।इस अवसर पर उनके साथ समर्थकों का भारी जुलुस था।
इधर पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने कहा कि यहां दुग्ध संघ के लिए एतिहासिक दिन है उन्होंने मुकेश बोरा को नामंकन के लिए बधाई दी है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, भीमताल ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख आशा देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ,निवर्तमान मेयर हल्द्वानी जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गजराज सिंह बिष्ट ,पूर्व विधायक नवीन चंद दुमका , पूर्व प्रधान इंद्र सिंह बिष्ट, रमेश कुनियाल ,नवीन पपोला ,भाजपा बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत, संजय अरोड़ा, मीना रावत, राजकुमार सेतिया, अरुण प्रकाश तथा नारायण सिंह बिष्ट सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता तथा आंचल दुग्ध परिवहन कर्ता संघ के संदीप जोशी, प्रेम बल्लभ जोशी ,दीपक सिंह विषट् ,मदन सिंह बिष्ट, महेश सिंह बिष्ट ,प्रमोद सनवाल , हरीश सनवाल, तथा किशन मलकानी सहित तमाम अन्य वाहन स्वामी भी मौजूद थे।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार