संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं,(उत्तराखंड)। बीत गुरूवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में गौला के जंगल में पेड़ से लटकता हुआ आईटीबीपी के जवान का शव मिलने से जहां क्षेत्र में हड़कंप मच गया,इस घटना के बाद से आइटीबीपी परिसर में अफरा- तफरी मची हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस पूरे मामले की जांच भी कर रही है। बताते चले कि गुरुवार की दोपहर को गौला रेंज के वन कर्मियों ने हिरण बाबा मंदिर के पीछे गौला के जंगल में एक पेड़ की टहनी से लटकता हुआ एक युवक का शव देखा तो घटना की सूचना लालकुआं कोतवाली पुलिस को दी इसके बाद मौके पर पहुंचे लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने मृतक के संबंध में आसपास पूछताछ शुरू कर दी, तथा शव को नीचे उतारा, पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान चंदन कुमार पुत्र किशन राम उम्र 26 वर्ष मूल निवासी गढ़ाई गंगोली पिथौरागढ़ जो कि आईटीबीपी में जवान के रूप में हुई है,जिसके बाद पुलिस ने आईटीबीपी की बटालियन को घटना की सूचना दी,सूचना के बाद आईटीबीपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे जिसपर पुलिस ने शव का पचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार