संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड)। लालकुआं शहर में लगातार बढ़ती चोरियों ने आम जनता का जीना मुहाल कर रखा है। चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि घर के बाहर खड़ी बाइक थोड़ी देर के लिए भी सुरक्षित नहीं है। बीते 15 दिन के भीतर बाईक चोरी,मोबाइल फोन की दुकान में चोरी की घटनाएं हो चुकी है लेकिन न तो चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग पा रहा है और न ही चोर पकड़े जा रहे है। जिसको लेकर लोगों में डर का भय बना हुआ है शहर के लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
ताजा मामला कोतवाली से महज 150 मीटर की दूरी का है जहां शनिवार की रात लगभग 10 बजे आजाद नगर वार्ड नंबर 4 स्थित घर के दरवाजे के बाहर खड़ी बाइक पर अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया जिसके बाद पीड़ित ने घटना की सूचना 112 में की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है।
यहाँ प्राप्त सूचना के अनुसार रमेश सक्सेना पुत्र रामचरन सक्सेना उम्र 55 वर्ष निवासी आजाद नगर वार्ड नंबर 4 की दरवाजे के बाहर खड़ी होड़ा लिवो मोटरसाइकिल संख्या UK04U-7758 पर अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया है, जिसके बाद पीड़ित द्वारा लालकुआँ नगर के तमाम जगहों पर अपनी बाइक की खोजबीन की गई,परन्तु बाइक का कोई पता नही चल सका जिसके बाद पीड़ित ने उक्त घटना की सूचना 112 को दी। साथ ही रात में ही मामले की लिखित शिकायत पुलिस को कोतवाली में जाकर दी।शिकायत मिलते ही पुलिस की टीम ने आसपास इलाकों में बाइक की खोजबीन की लेकिन बाइक को कोई पता नही चल सका।
इधर सुबह होते ही पीड़ित ने अपने घर के आसपास दुकानों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की तो उसमें एक युवक गाड़ी को लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है जिसके बाद पीड़ित ने उक्त सीसीटीवी कैमरे की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कलेक्ट कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहीं हैं।
आपको बता दें कि लालकुआँ नगर में बाइक चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है एक के बाद एक बाइक चोरी हो रही है चोरों हौसला इतना बड़ गया है कि दरवाजे के बाहर खड़ी बाइक पर भी हाथ साफ कर दे रहे हैं वहीं पुलिस चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में असफल साबित हो रही है जिसको लेकर लोगों में डर का भय बना हुआ है। इधर पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता से फोन पर मामले की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार