संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं,(उत्तराखंड)। लालकुआं क्षेत्र की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन देते हुए यथाशीघ्र जनहित में इन मांगों पर कार्रवाई करने की आग्रह किया। सांसद भट्ट को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि लालकुआं नगर से हल्द्वानी जाने वाले नव निर्मित नेशनल हाइवे पर डिवाइडर स्ट्रीट लाइटें तो लगाई गई हैं, लेकिन लालकुआं से हल्दूचौड़ तक के 4 किलोमीटर क्षेत्र में लाइटें नहीं लगाई गई हैं। यह क्षेत्र हाथियों के झुंड और अन्य वन्य जीवों के विचरण का स्थान है, और रात के समय अंधेरे के कारण इन जानवरों से वाहन चालकों और राहगीरों का सामना हो जाता है। इसके अतिरिक्त, यहां गोवंशीय पशु भी विचरण करते हैं. जिसके कारण हाल ही में दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई। ऐसी परिस्थितियों में स्ट्रीट लाइटों की स्थापना अति आवश्यक है, ताकि वाहन चालक और राहगीर दूर से इन जानवरों को देख सकें और दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके अतिरिक्त लालकुआं नगर में रोडवेज बस चालकों द्वारा बस स्टोपेज न होने के कारण नगरवासियों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जबकि लालकुआं और इससे लगे हुए बिन्दुखत्ता क्षेत्र की आबादी लगभग एक लाख है। इस जटिल समस्या के निदान हेतु लालकुआं में रोडवेज बसों के रूकने हेतु कम से कम एक स्टापेज बनाये जाने की आवश्यता है। ताकि क्षेत्रवासियों की आवागमन संबंधी समस्या का सामाधान हो सके। और लाल कुआं में रोडवेज बस अड्डे का निर्माण किया जाए। साथ ही रेलवे द्वारा पुरानी पार्किंग बन्द कर दिये जाने से लोगों को अपने वाहन पार्क करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिससे सड़क पर जहां तहां वाहन पार्क हो रहे है जिससे मार्ग संकरे हो गये हैं और इन्हीं बेतरतीव पार्क वाहनों से जाम की स्थिति बनी रहती है साथ ही दुर्घटनाओं का भय भी बना रहता है। इस समस्या के सामाधान हेतु रेलवे की पुरानी पार्किंग को पूर्ववत खुलवाया जाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया जी गोलापार के मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल ब्लॉक प्रमुख कालाढूंगी रवि कन्याल नैनीताल के सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत भी मौजूद थे।
More Stories
सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचे सीएम, बस हादसे के घायलों का जाना हाल
भीमताल सड़क हादसे में चार लोगों की मौत 24 घायल STH में भर्ती
लालकुआं : वॉर्ड नंबर 5 सभासद दावेदारी के रूप में भारती कानौजिया सबसे आगे, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह