संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तरखंड)। लालकुआं नगर पंचायत के अध्यक्ष पद की सीट ओबीसी सामान्य होने के बाद अब वार्ड मेंबरों में भारी उत्साह दिखाइए दे रहा है। जिसमें वॉर्ड नंबर 5 सभासद पद हेतु सबसे मजबूत दावेदार के रूप में नगर के प्रमुख समाजसेवी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल P. L. V संजय सिंह की पत्नी भारती कानौजिया का नाम सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभर कर सामने आ रहा है।
बता दें कि भारती कानौजिया पेशे से गृहणी हैं और उन्होंने ग्रेजुएशन तक शिक्षा ग्रहण की है। साथ ही उन्होंने समाजसेवी भी है। जबकि भारती कानौजिया के पति संजय सिंह प्रमुख समाजसेवी होने के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल से P. L. V भी हैं तथा हमेशा लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहे हैं। साफ छवि और लोगों के सुख-दुःख में हमेशा खड़े रहने के कारण लाल कुआं वासियों में उनकी गहरी पैठ है।
साथ ही सोशल मीडिया और जनसंपर्क अभियान में शहर के प्रमुख समाजसेवी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल P. L. V संजय सिंह की पत्नी भारती कानौजिया का नाम नगर पंचायत लालकुआं वॉर्ड नंबर 5 सभासद पद प्रत्याशी के दावेदारों में मुख्य रूप में सामने आ रहा है। P. L. V संजय सिंह की पत्नी भारती कानौजिया का नाम नगर पंचायत लालकुआं वॉर्ड नंबर 5 सभासद पद के लिए की गई दावेदारी के बाद उनके समर्थकों में भी जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। फिलहाल उनके समर्थकों ने महिलाओं के सम्मान में संघर्षशील कर्मठ जुझारू शिक्षित इमानदार नगर पंचायत लालकुआं वॉर्ड नंबर 5 सभासद पद हेतु उम्मीदवार महिला प्रत्याशी भारती कानौजिया अपना अमूल्य बोर्ड देकर सफल बनाने की अपील की
More Stories
उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन की कार्यकारणी समिति की बैठक संपन्न हुई
लालकुआं : कांग्रेस से अध्यक्ष पद के टिकट की रेस में शिल्पी देवी सबसे आगे, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह
उत्तराखंड स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड की एक बैठक चुकटी देवरिया में सम्पन्न हुई।