संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड)। अन्तर्गत मोटाहल्दू स्थित बरेली रोड क्षेत्र के समाजसेवियों एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने जमरानी नहर निर्माण के दौरान निकाले जा रहे खनन सामग्री का अवैध रूप से जयपुर खीमा गांव में स्टॉक करने के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू करते हुए उक्त स्टॉक स्थल पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया, यहां व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे और राज्य आंदोलनकारी और डॉ बालम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में किए जा रहे उक्त धरना प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में मातृशक्ति भी मौजूद रहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि बगैर अनुमति के किये जा रहे उक्त स्टॉक को तत्काल नहीं रोका गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। इस दौरान कई ग्रामीण प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह आत्मदाह जैसे कदम उठाने को बाध्य हो जायेंगे। जिसके बाद मौके पर उप जिलाधिकारी तुषार सैनी और जमरानी परियोजना के अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर आड़े रहे इस दौरान ग्रामीणों और उपजिलाधिकारी के बीच जमकर तीखी नोंकझोंक भी हुई लगभग एक घंटे तक चला यहां हाईवोल्टेज ड्रामा उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद शांत हो गया उपजिलाधिकारी ने हो रहे स्टॉक पर तत्काल रोक लगा दी साथ ही परियोजना अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि जब तक उक्त मामले का हल नहीं निकाल जाता तब तक स्टॉक ना किया जाए साथ ही स्टॉक कि गई सामग्री की सुरक्षा भी कि जाए ताकि सामग्री चोरी ना हो सके।
इधर उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने कहा कि जमरानी परियोजना के तहत जयपुर खीमा गांव में नहर का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें नहर से पूरानी खनन सामग्री निकाली गई है जिसका स्टॉक यहां किया जा रहा है उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त सामग्री से लोगों को काफी परेशानी हो रही है तथा स्टॉक की परमिशन नहीं है उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर खनन निकासी स्टॉक पर तत्काल रोक लगा दी है।साथ ही परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उक्त सामग्री की सुरक्षा भी कि जाए ताकि सामग्री चोरी ना हो सके। फिलहाल धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया है।
इधर ग्रामीणों ने कहा कि जमरानी परियोजना के तहत चल रहे हैं निर्माण कार्य की आड़ में नहर से नियम विरूद्ध अवैध खनन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि तथा यहां खनन 24 घंटे किया जा रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि खनन निकासी में लगे ओवरलोड वाहनों से स्कूली बच्चों तथा आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है तथा 24 घंटे दुर्घटना का डर बना रहता है उन्होंने कहा ओवरलोड वाहनों से सड़क भी जर्जर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि नहर से भारी मात्रा में अवैध सामग्री निकालकर स्टॉक की जा रही है उन्होंने इसकी विभागीय जांच तथा स्टॉक की परमिशन की मांग की है उन्होंने कहा कि अवैध खनन कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
More Stories
पांच दिवसीय डी डी आर एस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में आमंत्रित मुख्य अतिथि सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत
सक्षम प्रांत योजना बैठक की तैयारी के संबंध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक और सक्षम के प्रांत अध्यक्ष के मार्गदर्शन में बैठक हुई संपन्न।
होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के इस होनहार छात्र का नवोदय विद्यालय के लिए हुआ चयन।