संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं सेंचुरी पल्प एवं पेपर मिल के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 197 लोगों ने रक्तदान किया डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर आज मिल के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । सेन्चुरी पल्प एवं पेपर मिल के सीईओ विजय कौल के दिशा निर्देशन में शुक्रवार को सेंचुरी मिल के प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के अलावा क्षेत्र वासियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सुशीला तिवारी चिकित्सालय एवं बेस अस्पताल हल्द्वानी के ब्लड बैंक चिकित्सकों व हेल्थ स्टॉफ ने प्रात: 09:30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रक्त दान शिविर में 197 यूनिट रक्त एकत्र किया। इस अवसर पर मिल के एच.आर. हैड अरूण प्रकाश पाण्डे, महाप्रबन्धक नरेश चन्द्रा, संजय बाजपेयी, डॉ. सुनील मधवार, डॉ. सीमा मधवार, डॉ. बलजीत दुग्गल एवं समस्त सी. एस. आर. टीम सहित यूनियन के पदाधिकारी, कर्मचारी तथा सुशीला तिवारी अस्पताल से डॉ. तनुजा पांगति एवं टीम तथा बेस अस्पताल के डॉ. चन्द्र सिंह हयांकी एवं टीम उपस्थित रहे।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार