संवाददाता :- गुड्डू भारती
लाल कुआं, (उत्तराखंड ) / डौली रेंज वन कर्मियों दिनाक 10/07/2022 को शान्ती पुरी नंबर 4 श्री राजेन्द्र सिंह टाकुली के घर पर एक मगर मच्छ देखे जाने की सूचना पर , स्थानीय वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया। वन कर्मियों द्वारा मगर मच्छ की खोजबीन हेतु अभियान प्रारंभ किया गया जिसे सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित उसके वास स्थल धौरा डाम में छोड़ दिया है। मगरमच्छ के कारण लोगों में कोतुहल का विषय बना रहा। मगरमच्छ को देखने के लिए काफी भीड़ मौके पर जमा हो गई। डौली रेंजर अनिल जोशी से जानकारी लेने पर उनके द्वारा बताया गया कि “ रेस्क्यू किया गया मगरमच्छ छोटा है तथा बर्षा काल में नालों तथा घरों में पानी आ जाने के कारण ग्रामीण इलाकों मे प्रवेश मगरमच्छ के करने की सम्भावना होती है । उन्होंने क्षेत्र में कोई भी सरीसृप देखें जाने पर सूचना निकटवर्ती वन चौकी या फ़ोन नबर पर देने हेतु अपील ग्रामीणों से की है।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार