November 15, 2024

लाल कुआं : कोतवाली चौराहा पर लगा जाम, पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया

संवाददाता :- गुड्डू भारती

लाल कुआं, (उत्तराखंड) /  लाल कुआं नगर कि गोलारोड पर आये दिन लगने वाला जाम वाहन चालकों के लिए मुसीबत  बन चुका है समय समय पर रेलवे फाटक बंद होने के चलते आये दिन लोगों को जाम की समस्या से झूझना पड़ता हैं लालकुआ से बिन्दूखत्ता तक एक किलोमीटर की दूरी घण्टों में तय होती हैं वही रेलवे फाटक होने चलते आज देर शाम को कोतवाली के सामने भीषण जाम लगने से वाहनों की लम्बी-लम्बी लाइन लग गयी जाम की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के बरिष्ठ उपनिरीक्षक बंलवत सिंह कम्बोज पुलिस टीम के साथ सड़क पर उतर आये वही वरिष्ठ उपनिरीक्षक बंलवत सिंह कम्बोज ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली इस दौरान उन्होंने बताया कि बिन्दूखत्ता के लिए आने-जाने वाले वाहनों से नगर के मुख्य रोड पर अधिक दबाब रहता तथा समय समय पर रेलवे फाटक बंद रहने से जाम कि समस्या बनी रहेती है उन्होंने कहा कि फिलहाल जाम खुलवा दिया है उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क किनारे आड़े तिरछे खड़े वाहनों एंव अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उनके साथ उपनिरीक्षक गुलाब सिंह कम्बोज, कास्टेबल सतनाम सिंह, सुरेश प्रसाद मौजूद रहे।

About Author