November 15, 2024

लाल कुआं की समस्या के लिए सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती,व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने की मुख्यमंत्री उत्तराखंड से मुलाकात

लाल कुआं नैनीताल। 25 मई।आज सर्किट हाउस काठगोदाम मे सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शहर की प्रमुख समस्याओं को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में लालकुआं के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान व सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती मिले लाल कुआं नगर पंचायत के सीमा विस्तार करने के लिए उनसे आग्रह किया और जो बाहर से प्रवासी लालकुआं ट्रेन से लाए जा रहे हैं उनको हल्दी स्टेशन में रोककर संबंधित क्षेत्र में भेजा जाए श्री चौहान,श्रीखाती ने मुख्यमंत्री से कहा लाल कुआं एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है इस वजह से हमेशा संक्रमण का खतरा बना हुआ है l ऐसे में ट्रेनों का लाल कुआं स्टेशन के बजाय प्रवासीयो को हल्दी स्टेशन में उतार कर के उनके गंतव्य को भेजा जाए l पवन चौहान ने बताया मुख्यमंत्री ने उनके दोनों आग्रह को स्वीकार किया है ।

About Author