May 24, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा।

संवाददाता :- सुनील कुमार

ग्वालियर/ मध्य प्रदेश, 17 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में तीन चीतों को छोड़ दिया है। जिसके बाद पीएम मोदी कैमरे से खुद चीतों की तस्वीरें लीं। नामीबिया से आए आठ चीतों को महीने तक में क्वारंटाइन रखा जाएगा। इसके बाद इन्हें जंगल में छोड़ जाएगा चीता मित्र गांव-गांव घूमकर लोगों को चीते के बारे में जानकारी दे रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि अगर चीता नेशनल पार्क से बाहर निकल जाता है तो इस स्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए। चीता मित्रों के अलावा वन विभाग की टीम पार्क की लगातार पेट्रोलिंग करेगी। कूनो नेशनल पार्क में मौजूद पेड़-पौधे, घने जंगल और नेचुरल घास को चीतों के लिए काफी फायदेमंद माना जा रहा है। चीतों की सुरक्षा के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं। इनके लिए आसपास के गांवों के लगभग 250 लोगों को चीता मित्र बनाया गया है।

About Author