November 15, 2024

शहीद के परिजन को एक करोड़ और नौकरी देगी मप्र सरकार: शिवराज

भोपाल, 26 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के मनीष कारपेंटर ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों का मुकाबला करते हुए शहादत दी। उनका शव बुधवार की सुबह यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्घासुमन अर्पित करते हुए परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने राजधानी में स्थित तीन ईएमई आर्मी सेंटर हस्पिटल पहुंचकर मनीष कारपेंटर को श्रद्घासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि मां भारती की सेवा व रक्षा के लिए मर-मिटने वाले ऐसे वीर सपूतों पर प्रदेश और देश को युगों-युगों तक गर्व रहेगा! मां भारती के वीर सपूत स्व़ मनीष कारपेंटर ने देश की एकता, अखण्डता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। खुजनेर को उन पर गर्व है, मध्यप्रदेश को उन पर गर्व है, मां भारती को उन पर गर्व है। मध्यप्रदेश की आठ करोड़ जनता की ओर से उनके चरणों में श्रद्घासुमन अर्पित करता हूं।

उन्होंने आगे कहा हमारे शहीद साथी को तो हम वापस नहीं ला सकते लेकिन उनके परिवार को सम्मान स्वरूप एक करोड़ रुपये की सहायता राशि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा उनके परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी भी दी जाएगी।

About Author