नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात करते हुए कोरोना की दूसरी लहर से जीत का रास्ता बताया। उन्होंने कहा कि इस बार भी वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत विजयी होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमने पहली वेव में भी पूरे हौंसले के साथ लड़ाई लड़ी थी, इस बार भी वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत विजयी होगा। दो गज दूरी, मास्क से जुड़े नियम हों या फिर वैक्सीन, हमें ढिलाई नहीं करनी है। यही हमारी जीत का रास्ता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज 30 मई को हम ‘मन की बात’ कर रहे हैं और संयोग से ये सरकार के 7 साल पूरे होने का भी समय है। इन वर्षों में देश ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र पर चला है। इन 7 सालों में हमने साथ मिलकर ही कई कठिन परीक्षाएं भी दी हैं और हर बार हम सभी मजबूत होकर निकले हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ” कोरोना महामारी के रूप में, इतनी बड़ी परीक्षा तो लगातार चल रही है। इस वैश्विक महामारी के बीच भारत, ‘सेवा और सहयोग’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। इन 7 वर्षों में ही देश के अनेक पुराने विवाद भी पूरी शांति और सौहार्द से सुलझाए गए हैं। पूर्वोत्तर से लेकर कश्मीर तक शांति और विकास का एक नया भरोसा जगा है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र और राज्य सरकारों के मिलकर काम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, केंद्र, राज्य सरकारें और स्थानीय प्रशासन सभी एक साथ मिलकर इस आपदा के सामने करने में जुटे हैं। मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने करीबियों को खोया है।
More Stories
कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि , 48.94 करोड़ से ज्यादा हुए केस
कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 48.83 करोड़ से ज्यादा हुए केस
कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 48.68 करोड़ हुए