मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 17 सितंबर। मेरी पहल संस्था के लाइफटाइम मेंबरों द्वारा शहर में भिन्न-भिन्न स्थानों पर सैकड़ों फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। मेरी पहल का उद्देश्य है कि सोनीपत जिले को ही नहीं बल्कि पूरे देश को हरा भरा बनाना। मेरी पहल संस्था का कहना है कि आज पेड़ लगाना ही जरूरी नहीं बल्कि उसकी देखरेख भी जरूरी है। इसीलिए मेरी पहल संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा जो पौधे लगाए जाते हैं उसी समय उन्हें उनकी देखरेख करने की भी पूरी जिम्मेदारी सौंपी जाती हैं। मेरी बहन संस्था के आजीवन सदस्य सितेंद्र पाराशर द्वारा शहर के सुभाष स्टेडियम और सेक्टर 23 के पार्क में भिन्न-भिन्न पौधे लगाए गए।
इसके साथ साथ मेधावी रंजन और अभिषेक गुप्ता ने ग्रैंड पेरेंट्स डे के अवसर पर सेक्टर 12 में फलदार एवं छायादार पौधे लगाए। इसी प्रकार भूपेश खन्ना द्वारा खन्ना कॉलोनी में पौधारोपण किया गया। मेरी पहल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश सरोहा ने बताया कि मेरी पहल संस्था द्वारा सहयोग जंक्शन की भी शुरुआत कर दी गई है। जिसके तहत गरीब व्यक्तियों को कपड़े व अन्य जरूरत का सामान दिया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें कोई जरूरतमंद व्यक्ति दिखाई देता है तो वह जरूरतमंद व्यक्ति को मेरी पहल संस्था के कार्यालय पर ला सकता है जिससे संस्था की ओर से यथासंभव उसकी मदद की जा सके।
More Stories
नागरिक अस्पताल सोनीपत में चल रही गुंडागर्दी और अव्यवस्थाओ पर लगे लगाम : देवेन्द्र गौतम, अध्यक्ष, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र, “आप” हरियाणा
समाधान शिविरों में पहुंची 12 शिकायतें, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
खरीफ सीजन के तहत जिला में की जा चुकी 02 लाख 84 हजार 541 मीट्रिक टन धान की खरीद