May 24, 2025

नागपूर विभाग उपसंचालक मा.शेखर पाटील सर का गोंदिया जिले मे प्रथम आगमन पर उनका स्वागत सत्कार

दीपचंद शेंडे  (महाराष्ट्र ब्यूरो रिपोर्ट )

महाराष्ट्र , गोंदिया।  जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री घनश्याम राठौड़ सर की उपस्थिति मेगेम्स स्पोर्ट्स करियर डेवलोपमेन्ट फाउंडेशन के संरक्षक लोकेश जी यादव द्वारा शाल श्रीफल देकर सत्कार किया गया जिसमे कराटे एसोसिएशन गोंदिया जिला से अध्यक्ष विशालसिंग ठाकुर,सेंसई रविना बरेले, रगबी एसोसिएशन सचिव चेतन मानकर,बॉक्सिंग एसोसिएशन दीपक सिक्का,तलवारबाजी एसोसिएशन अंकुश गजभिये सर ताइक़्वाडो एसोसिएशन दुलीचंद मेश्राम, आष्टेडु मर्दानी अखाडा एसोसिएशन मुजीब बेग सर,शारीरिक शिक्षक संघटना विकास कापसे सर,हॉकी एसोसिएशन बाबू भाई, क्रिकेट एसोसिएशन अनिल सहारे,द्वारा भी सत्कार किया।

About Author