दीपचंद शेंडे (महाराष्ट्र रिपोर्ट)
नागपुर । जिले की तहसील तथा विदर्भ प्रांत की काशी कहे जाने वाला प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रामटेक में बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने नागपुर जिले के प्रभारी मंत्री नितिन राउत, ऊर्जा मंत्री, महाराष्ट्र राज्य, के साथ, रामटेक में एक फिल्म उद्योग स्थापित करने के लिए रामटेक के खिंडसी, पांचाला, पिपरिया पेठ और नवरगांव (नागार्जुन) क्षेत्रों का निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पता है कि रामटेक नगरी में तथा आसपास के इलाके में फिल्म सिटी का भव्य निर्माण होना है । विदर्भ प्रांत में नागपुर जिला एक ऐसा जिला है जहां लोग कैरियर की अपेक्षाएं रखते हैं। इसके पहले भी रामटेक तथा आसपास के क्षेत्रों में कई बार बॉलीवुड तथा मराठी फिल्मों की शूटिंग फिल्मांकन किया गया है I निसर्गरम्य तथा सतपुड़ा पहाड़ियों से घिरा हुआ रामटेक नागपुर जिले में मशहूर पर्यटन स्थल भी हैI रामटेक गढ़ मंदिर के ही नीचे के भाग में लोग काशी तथा प्रयागराज जैसे पिंडदान तथा अस्थि विसर्जन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। अब मुंबई वालों की दौड़ रामटेक के लिए निकल पड़ी है ऐसा प्रतीत होता है इसी सिलसिले में फिल्म सिटी की स्थापना के लिए करीब 400 ( चार सौ) एकड़ जमीन की जरूरत हैI और यह दौरा इसी की परीक्षण लेने हेतु था। संजय दत्त को देखने काफी बड़ी मात्रा में जनता तथा दर्शक पहुंचे। पुलिस का बंदोबस्त भी देखा गया। इस वक्त रामटेक BDC के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी उदय सिंह उर्फ गज्जू यादव,न्यूज़ वन टू थ्री के महाराष्ट्र ब्यूरो चीफ दीपचंद शेंडे, चंद्रशेखर अरगुलेवार, मोहम्मद अली, विजेंद्र चव्हाण मौजूद थे।
  continua a leggere;
More Stories
सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन में हेमंत पांडे जी को वरिष्ठ संयुक्त सचिव से सम्मानित।
मांग गारोडी समाज का विधान सभा मे दो दिवसीय धरणा आंदोलन पर गरजेंगे अपनी समस्यां लेकर
लोकप्रिय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की आयु में हुआ निधन