May 25, 2025

नॉर्थ इंडिया कराटे प्रतियोगिता में बच्चों ने कई मेडल झटके

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

नैनीताल, (उत्तराखंड)। नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन 28,29 अक्टूबर जूम लैंड हाल नैनीताल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजेंद्र चौधरी (उत्तराखंड एथलेटिक्स सिलेक्शन कमेटी चेयरमैन) का वादो काई नॉर्थ इंडिया एसोसिएशन ने फूल माला, बुके देकर स्वागत किया।

विशिष्ट अतिथि गोविंद राम (वरिष्ठ उपाध्यक्ष वादों काई कराटे उत्तराखंड), मुकेश यादव (एशियन, इंटरनेशनल, वर्ल्ड चैंपियन), नवनीत कुमार (चीफ इंस्ट्रक्टर वादो काई यू.पी), मिस मनदीप कौर (आयोजक) अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बाबूराम (वरिष्ठ प्रशिक्षक कराटे), मिंटू सैनी (वरिष्ठ प्रशिक्षक कराटे), मिस शिवानी गुप्ता (वरिष्ठ प्रशिक्षक कराटे), विपिन डोगरा (सहायक प्रशिक्षक),मिस्टर नासिर (वरिष्ठ प्रशिक्षक कराटे), शिवामकर बम (डिस्ट्रिक्ट चंपावत कराटे कोच), कृष्णा चौहान (कराटे कोच), मिस नेहा (प्रशिक्षक), कृष्ण कुमार (प्रशिक्षक ), प्रलय शर्मा, प्रशिक्षक), विवेक मिश्रा प्रशिक्षक), सौरभ कश्यप प्रशिक्षक), तरुण कंबोज (प्रशिक्षक) मिस खुशबू (मुरादाबाद/बिजनौर जिला चीफ इंस्ट्रक्टर), सभी रेफरी तथा प्रशिक्षक प्रतियोगिता में उपस्थित रहे।

76 खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि श्री विजेंद्र चौधरी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर तथा भविष्य में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर अपने राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करें। खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

About Author