काठमांडू, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| नेपाल में प्रशासन ने माउंट कूमोलंगमा में पर्वतारोहण के लिए रिकॉर्ड संख्या में परमिट जारी किए हैं, जो कि इस साल जारी कोरोनाकाल के समय में भी पिछले साल के मुकाबले अधिक है। शनिवार को जारी सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल ने शुक्रवार तक दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कूमोलंगमा के लिए रिकॉर्ड 394 परमिट जारी किए हैं। इसने साल 2019 में जारी किए गए 381 परमिटों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। नेपाल के पर्यटन विभाग ने इसकी पुष्टि की है, जिनके द्वारा इस तरह के परमिट जारी किए जाते हैं।
पर्यटन विभाग में पर्वतारोहण अनुभाग की निदेशक मीरा आचार्य ने शुक्रवार को सिन्हुआ को बताया, “हमें इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि महामारी के समय में भी इतनी बड़ी संख्या में पर्वतारोही माउंट कूमोलंगमा का सफर तय करेंगे। यह पर्वतारोहियों के बीच माउंट कूमोलंगमा के प्रति उनके आकर्षण और पहाड़ों पर अपने अभियान के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है।”
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।