संवाददाता :- सुनील कुमार
पंतनगर,(उत्तराखंड)। पंतनगर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने स्वयं सुरक्षा अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन रू. 1.00 समर्पित किया। राष्ट्र रक्षा एवं भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान में स्वयं सुरक्षा अभियान के अंतर्गत पंतनगर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ मनमोहन सिंह चौहान ने अपने बैंक खाते से प्रतिदिन रू 1.00 समर्पित किया. माननीय कुलपति जी ने अपेक्षा कि उनका समर्पण कर्मचारियों, अधिकारियों प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को प्रेरणा देगा।अभियान के संस्थापक रजनीश पांडेय ने कहा कि माननीय कुलपति जी के समर्पण से स्वयं सुरक्षा अभियान में गति प्रदान होगी और निश्चित रूप से भविष्य में पंतनगर विश्वविद्यालय को जय जवान जय किसान के नारे को भी पूर्ण करने के लिए जाना जाएगा. डॉ चौहान ने उम्मीद जताई कि प्रत्येक भारतीय को इस अभियान में जुड़ना चाहिए और राष्ट्र एवं सेना के सम्मान में आगे आना चाहिए. जिससे देश की रक्षा प्रणाली मजबूत होगी और भारत का नाम विश्व स्तर पर सम्मानजनक रूप से फैलेगा। स्वयं सुरक्षा अभियान राष्ट्र एवं भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान में समर्पित है. अभियान के अंतर्गत राष्ट्र रक्षा अथवा भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान में प्रतिदिन एक रुपए के आधार पर ₹30 प्रति माह समर्पित करवाए जाने हेतु जन जागृति का कार्य किया जा रहा है। स्वयं सुरक्षा अभियान अंतर्गत धर्म, जाति और क्षेत्र से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में भारतीय सेना के वीर जवानों का सम्मान करें।
More Stories
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान
जीईएचयू हल्द्वानी में एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के सौजन्य से सफल बूटकैंप का आयोजन
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान