November 15, 2024

शारीरिक शिक्षकों नें शहर भर में रोष मार्च निकाला

मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)

सोनीपत,  10 जुलाई 2020 को शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति नंबर 2115 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर जिला कमेटी सोनीपत के तहत 1983 पीटीआई की नाजायज छटनी के विरोध में उपायुक्त कार्यालय सोनीपत पर अनिश्चितकालीन धरने का आज 26 वा दिन है सुबह 10:00 बजे क्रमिक अनशन कारी 1 श्री समर सिंह 2 श्री राजवीर 3 श्री महावीर सिंह 4 श्री जीवन लाल को फूल माला पहनाकर क्रमिक अनशन पर बैठाया गया और पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार धरना स्थल उपायुक्त कार्यालय सोनीपत से प्रदर्शन शुरू करते हुए पुलिस लाइन चौक पर सरकार द्वारा जारी किए गए टेस्ट डेट की प्रतियों को जलाया गया ।पुलिस लाइन, छोटू राम चौक, शनि मंदिर, दयाल चौक, गीता भवन चौक, देवीलाल चौक, बस अड्डे के अंदर होते हुए वापिस गीता भवन चौक, सारंग रोड से वापिस गोहाना रोड पुराना कोर्ट रोड ओएसडी सीएम के आवास पर रोष प्रदर्शन करते हुए व अपनी मांगों की प्रति आम जनता में बांटते हुए तथा अपनी मांगों के समर्थन में तथा राज्य सरकार के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे सभी शारीरिक शिक्षक अपने झंडे बैनर एवं नारे लिखित पट्टी लेकर चल रहे थे। शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी को भी दरकिनार करते हुए रोष प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के प्रधान नवीन मलिक एवं सचिव रविंद्र प्रताप द्वारा किया गया। प्रदर्शनकारी वापिस उपायुक्त कार्यालय स्थित धरना स्थल पर पहुंचकर रोष प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया जहां भिन्न-भिन्न नेताओं ने संबोधित किया और आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया । तथा कल 11 जुलाई को सुबह 10 बजे एम पी सोनीपत के आवास पर रोष प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान धरना स्थल पर किसान सभा के नेता कामरेड श्रद्धानंद सोलंकी, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य उपाध्यक्ष सिल्क राम मलिक, संयुक्त कर्मचारी मंच हरियाणा के प्रधान राम किशन नागर,महावीर नागर, सीटू के राज्य सचिव आनंद शर्मा, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के सचिव सतबीर धनखड़, एटक के ओम कुमार जांबाज व अमरजीत सिंह, जिला सचिव बलवान सिंह उप प्रधान कामरेड बलवीर सिंह, संस्कृत संघ के रामनिवास, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के संजीव मोर व रोहतास गंगाना, नरेंद्र चहल, आरक्षण विरोधी पार्टी के अध्यक्ष रविंद्र जतेडी,हरियाणवी कलाकार सोनू शर्मा समुंदर दहिया संघ के जिला प्रधान रमेश शर्मा जय भगवान दहिया शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति से साहब सिंह,मनोज, दलवीर, राहुल, विनय शर्मा, बबीता, विमला, मोनिका,अंशु,संगीता, रीना, सरिता, गेस्ट टीचर के प्रधान राजेंद्र सिंह कामरेड हवा सिंह उपस्थित रहे।

About Author