May 24, 2025

पीलीभीत : बेसिक शिक्षा समिति पीलीभीत की विशेष बैठक रुक्मणि मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सम्पन्न

कुमार गौरव ( रिपोर्टर )

पीलीभीत, (उत्तर प्रदेश) /  पीलीभीत बेसिक शिक्षा समिति पीलीभीत की प्रस्तावित बैठक मरोरी ब्लॉक के रुकमणी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई।बैठक का शुभारंभ जिला प्रभारी श्री भूपेंद्र कुमार शर्मा एवं श्री दामोदर दास जी ने मां सरस्वती के चित्र समक्ष पुष्पार्चन कर प्रारंभ किया कार्यक्रम का संचालन सेवा राम गंगवार ने किया,बैठक में दामोदर दास ने प्रशासन व अभिभावकों द्वारा विद्यालय संचालन में उत्पन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला संरक्षक श्री राम गोपाल वर्मा जी ने समिति विस्तार हेतु संख्या बढ़ाने पर विचार रखा। गोकुल प्रसाद मौर्या ने जिले में टीम गठित कर विस्तार लकी ड्रा का सुझाव दिया समिति विस्तार हेतु श्री राम गोपाल वर्मा ने मरोरी ब्लॉक प्रभारी का प्रस्ताव श्री गोकुल प्रसाद मौर्य का रखा जिस पर नरेश कुमार वर्मा, राकेश कुमार दामोदर दास,ने समर्थन किया जिस पर ज़िला प्रभारी जी ने सर्व सम्मति से गोकुल प्रसाद मौर्य को मरोरी विकास क्षेत्र का प्रभारी पद सौंप कर समिति के उत्थान हेतु तन मन से कार्य करने हेतु आकांक्षा व्यक्त की।
मो तौफीक प्रभारी अमरिया ने 20/8/22/को अमरिया विकास क्षेत्र में एचआर पब्लिक स्कूल में अपराहन 1:30 पर समिति की बैठक रखने का प्रस्ताव किया जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की।
बैठक में सुभाष जी के द्वारा अवगत कराया गया कि अपने एक साथी लालता प्रसाद प्रबंधक हरिदर्शन विद्या मंदिर हटूआ का 2 अगस्त 2022 को निधन हो गया। जिसके कारण जिला प्रभारी भूपेंद्र कुमार शर्मा ने दिवंगत आत्मा के चित्र समक्ष सभी सदस्यों सहित पुष्प अर्पित कर, विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर सभा का विसर्जन किया।

About Author