पिथौरागढ़, (उत्तराखंड)। पुलिस कप्तान के शख्त निर्देश, एक्शन में आयी पिथौरागढ़ पुलिस शराब माफियाओं पर शिकंजा: कच्ची शराब की भट्टी व 300 लीटर लहन किया नष्ट एक अन्य मामले में 5 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार एसपी श्रीमती रेखा यादव के नेतृत्व और सीओ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस ने शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने हेतु ताबड़तोड़ कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में, एसओ थल श्री अम्बी राम के नेतृत्व में पुलिस टीम—जिसमें अपर उपनिरीक्षक विनोद भट्ट, हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र, हेड कांस्टेबल बलविंदर सिंह, महिला कांस्टेबल सविता, और चालक कांस्टेबल जगदीश मारकूना शामिल थे—ने धुरा नागिला गांव में कच्ची शराब बनाने की भट्टी को नष्ट कर दिया इस दौरान पुलिस द्वारा लगभग 300 मीटर लहन (कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री) नष्ट किया गया ।
इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ तिराहे के पास एक अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह, निवासी लोहाथल, थाना थल पिथौरागढ़ को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना थल में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
More Stories
हरिद्वार में शीघ्र खुलेगा सक्षम का जिला कार्यालय : ललित पंत
खैर के पेड़ काटकर नाव द्वारा ले जा रहे वन तस्करों के खिलाफ वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्यवाही
पांच दिवसीय डी डी आर एस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में आमंत्रित मुख्य अतिथि सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत