संवाददाता :- सुनील कुमार
रूद्रपुर, (उत्तराखंड)। रूद्रपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में ड्यूटी से गायब मिले एक दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर ने सस्पेंड कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी कै मुताबिक जनपद में कानून और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने खुद पिछले सप्ताह सिडकुल क्षेत्र में रात को आचनक निरीक्षण किया था। शुक्रवार को एसपी काशीपुर अभय सिंह ने आईटीआई थाना क्षेत्र में गश्त एवं डायल 112 को चेकिंग किया तो पता चला की दोनों गाड़ियां एक पार्क में खड़ी हैं और ड्यूटी पर तैनात कर्मी गायब हैं। एसपी काशीपुर ने फोन पर जानकारी ली तो सभी ने अपने आपको गाड़ी पर होने की बात कही। एसपी सिटी ने जब पता लगाया तो पता चला की सभी पुलिस कर्मी ड्यूटी के बजाए एक होटल में आराम से बैठे हुए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए एसआई प्रकाश बिष्ट, कांस्टेबल प्रकाश, कांस्टेबल जगदीश पाठक, ललित और भरत बिष्ट को सस्पेंड कर दिया है।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार