वैभव शुक्ला। जिला संवाददाता
सीतापुर। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी विद्यार्थियों को जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने सम्मानित किया। जिलाधिकारी के हाथों से सम्मान पाकर विद्यार्थी गदगद दिखे। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
प्रदेश सरकार ने जिले में यूपी बोर्ड के टॉप टेन विद्यार्थियों को सम्मानित करने का निर्णय शहर के कलक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने की।
इस अवसर पर 10 वीं के टॉप टेन सूची में शामिल 14 व 12 वीं के 11 विद्यार्थियों को जिलाधिकारी ने शील्ड व प्रमाणपत्र देकर उनका हौसला अफजाई किया। स्कूल के प्रधानाचार्यो को प्रशस्ति पत्र दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा विद्यार्थियों ने बड़ी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है। आप सब की यह मेहनत भविष्य में रंग लाने वाली है। कोई डॉक्टर बनेगा तो कोई इंजीनियर व डीएम बनकर देश सेवा करेगा। आप सब देश के अनमोल रत्न है।
आप सभी को सम्मानित करके मुझे भी गौरव प्राप्त हुआ है। यह बड़े ही गर्व की बात है आप ने जिले व घर परिवार का मान बढ़ाया है। डीआईओएस नरेंद्र शर्मा ने कहा आप सभी की बदौलत जिले सीतापुर का नाम प्रदेश में रोशन हुआ है। हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश की टॉप टेन सूची में शिवानी वर्मा ने चौथा व जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह शिवानी व मेरे लिए बहुत ही गौरवान्वित करने वाला पल रहा है। उन्होंने मेधावी सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सीडीओ संदीप कुमार, एडीएम विनय पाठक सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
10 वीं में शिवानी वर्मा, आयुष मिश्रा, आस्था पांडे, आयुष शुक्ला, कविता वर्मा, अभिनव वर्मा, सुशांत वर्मा, अरुण कुमार सिंह, मोहम्मद सुहेज, प्रांशी वर्मा, धीरज कुमार राठौर, सचिन सिंह, अंजेश वर्मा, अनामिका वर्मा शामिल है। इसी प्रकार 12 वीं में प्रियंका गुप्ता, काजल वर्मा, श्रद्धा वर्मा, रीतेश सैनी, शुभम कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, प्रिंश शुक्ला, अमन पटेल, शाश्वत मिश्रा, मोहम्मद जैद वकील व सक्षम शुक्ला है।
More Stories
सीतापुर : गोवंशों के शव मिलने से प्रशासन में मचा हड़कंप
लखीमपुर खीरी, सीतापुर में इंटरनेट सेवाएं बंद