November 16, 2024

चेयरमैन हरीश दुबे पर मुकदमा होने से भड़के सितारगंज के अधिवक्ता।

– अगर दवाव में जांच हुई तो सामाजिक बहिष्कार भी करेंगे अधिवक्ता ।

संवाददाता :- सुनील कुमार

सितारगंज, (उत्तराखंड) ।  चेयरमैन व एडवोकेट हरीश दुबे के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होने के बाद आज सितारगंज के अधिवक्ता भड़क गए और उन्होंने एडवोकेट हरीश दुबे का समर्थन करते हुए आज उप जिलाधिकारी तुसार सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन दिया, ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा कि थाना सितारगंज में एडवोकेट हरीश दुबे तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध राजनीतिक दबाव में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसकी विवेचना बिना राजनीतिक दबाव में कराई जाए अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर पुलिस ने राजनीतिक दबाव में न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया तो न्यायालय में विधिक रुप से इसका विरोध करने के साथ सामाजिक तौर पर भी इसका विरोध किया जाएगा, इस मौके पर बार के सचिव हरीश शर्मा पूर्व सचिव एसके त्रिपाठी रवि सक्सेना प्रकाश ढाली राहुल भारद्वाज प्रियजीत राय रवि सागर एसके सिंह राहुल भारद्वाज भगवत धपोला सपन सरकार मनोरमा गुप्ता फईम पटौदी रजवंत कौर उर्मिला अफसर अली राजेंद्र कुमार फरमान रमेश कांत प्रभाकर गुरमीत सिंह अमित रस्तोगी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

About Author