संवाददाता :- सुनील कुमार
सितारगंज,(उत्तराखंड)। गदरपुर के लोकप्रिय विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद पांडेय की सर्वसमाज में बढ़ती लोकप्रियता के चलते उधमसिंह नगर-नैनीताल संसदीय क्षेत्र की जनता अरविंद पांडेय को सांसद का चुनाव लड़वाने को बेहद आतुर दिखाई दे रही है। उधमसिंह नगर-नैनीताल संसदीय क्षेत्र की सितारगंज विधानसभा के लोगों की माने तो इस बार संसदीय सीट पर भाजपा को प्रदेश के पूर्व शिक्षामंत्री व लोकप्रिय विधायक अरविंद पांडेय को चुनाव मैदान में उतारना चाहिए। सितारगंज क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अरविंद पांडेय ने शिक्षामंत्री रहते प्रदेश में बेहतरीन कार्य किया और अब एक विधायक के रूप में भी वे बिना किसी भेदभाव के हमेशा लोगों के साथ खड़े रहते हैं। सितारगंज के लोगों का कहना है कि यदि अरविंद पांडेय लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे तो सितारगंज वासी उन्हें यहां से भारी बहुमत से जिताकर सांसद बनाने का काम करेंगें।
More Stories
200 नशीले इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार।
हरिद्वार में शीघ्र खुलेगा सक्षम का जिला कार्यालय : ललित पंत
खैर के पेड़ काटकर नाव द्वारा ले जा रहे वन तस्करों के खिलाफ वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्यवाही