November 15, 2024

बर्खास्त शारीरिक शिक्षक ने बेचा जूस और लेमन

मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 26 जुलाई ।हरियाणा शारीरिक संघर्ष समिति के रजिस्ट्रेशन नंबर 2115 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर जिला कमेटी सोनीपत के तहत 1983 पीटीआई अध्यापकों की नाजायज छटनी के विरोध में उपायुक्त कार्यालय सोनीपत पर अनिश्चितकालीन धरने का 42 वा दिन है धरने की अध्यक्षता श्री नवीन मलिक ने की तथा संचालन श्री रविन्द्र प्रताप द्वारा किया गया। क्रमिक धरने पर श्री अमरजीत जी श्री सुभाष श्रीमती संतोष जी श्रीमती मोनिका जी धरने पर बैठे। आज धरने पर सीटू के अंतर्गत कार्य कर रहे ग्रामीण सफाई कर्मचारी ने आकर धरने को समर्थन दिया। इस दौरान सफाई कर्मचारी अध्यक्ष श्री प्रदीप ने सरकार की जमकर आलोचना की और पी टी आई के संघर्ष में साथ खड़े होकर लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया। सीटू अध्यक्ष आंनद शर्मा ने भी सरकार की जमकर कोसा। सर्व कर्मचारी संघ से श्री शिलक् राम मलिक जी किसान यूनियन से श्री एसएन सोलंकी जी भारतीय किसान यूनियन से ब्रह्म सिंह दहिया जी सीटू यूनियन से श्री आनंद शर्मा जी ऐटक यूनियन से ओम कुमार जांबाज जी सामाजिक न्याय मोर्चा से नरेश कश्यप महासचिव जी श्री रविंद्र जठेरी जी ने पीटीआई 1983 के धरने को सहयोग दिया।
पीटीआई 1983 अध्यापकों के धरने पर श्री सूरजभान श्री रमेश श्री श्री प्रमोद जी श्री ओमप्रकाश मलिक जी हवा सिंह जी राजकुमार जी राणा रणबीर सिंह हरियाणा रोडवेज राज्य उपप्रधान रामकरण मलिक डिपो प्रधान चालक संघ सोनीपत धर्मवीर सिंह रिटायर्ड कर्मचारी आनंद सिंह रिटायर कर्मचारी अतर सिंह रिटायर कर्मचारी सुल्तान सिंह रिटायर कर्मचारी दिलीप शर्मा जी सतवीर सिंह जी सह सचिव राजीव वर्मा जी आनंद सिंह जी सतबीर सिंह मास्टर नफे सिंह मलिक जी राज सिंह मलिक जी रिटायर ऑफिसर विकास मलिक जी रीना देवी जी विनय शर्मा जी देवेंद्र जी संदीप जी सुरेश कुमार जगबीर सिंह राजेश मोर सुभाष चंद्र पूनम जी शीला देवी अस्मिता कुमारी सुदेश कुमारी पूनम संगीता एसएन सोलंकी जी सुरेश कुमार जी हरि ओम जी साहब सिंह जी मनोज जी दीपक कुमार जी शहरी सफाई कर्मचारी यूनियन सचिव नवीन जी राजपाल जी बलजीत जी सोनू शर्मा जी समाजसेवी रविंद्र जी सेठ जी महासचिव छात्र एकता मंच साहिल जी और माहरा ग्राम पंचायत से श्री इंदर सिंह जी कर्मवीर जी महावीर सिंह जी लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन से हमारे बीच पहुंचे और उन्होंने सभी ने पीटीआई का समर्थन किया।

About Author