मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
गोहाना (सोनीपत), 19 अगस्त । शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति नंबर 2115 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर जिला कमेटी सोनीपत के तहत 1983 पीटीआई की नाजायज छटनी के विरोध में उप मंडलीय परिसर गोहाना सोनीपत पर अनिश्चितकालीन धरने का आज 66 वा दिन है सुबह 10:00 बजे क्रमिक अनशनकारी चार साथी 1 श्री सुभाष चन्द्र 2 श्री राजपाल 3 श्री मती सुनीता 4 श्री मती निर्मला फूल माला पहनाकर क्रमिक अनशन पर बैठे। लगातार तेज हो रही बारिश भी शारीरिक शिक्षक के हौसलों को नही रोक पा रही है । इतनी तेज़ बारिश में भी धरना लगातार जारी रहा और सरकार विरोधी व अपनी मांगो को लेकर नारे लगाते रहे। इस दौरान धरना स्थल पर किसान सभा के नेता कामरेड श्रद्धानंद सोलंकी, सर्व कर्मचारी संघ से धरमपाल मलिक, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ से अरविंद दलाल जोगिंदर सिंह संजीव कुमार रोहतास रोहतास गंगाना अरविंद दलाल, सीटू के राज्य सचिव आनंद शर्मा, हरियाणवी कलाकार सोनू शर्मा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति से साहब सिंह, मनोज, दलवीर, राहुल, विनय शर्मा, बबीता, विमला, मोनिका, अंशु, संगीता, रीना, सरिता उपस्थित रहे।
More Stories
सोनीपत की मंडियों व खरीद केंद्रों में की जा चुकी है 03 लाख 99 हजार 483 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद
टास्क पुरा करने पर ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ऑनलाईन पैसे ठगने की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
हमारे जवान आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब देंगे : पंडित मोहन लाल बड़ौली