November 15, 2024

आयुष विभाग द्वारा 12 से 20 नवंबर तक सेक्टर-15 स्थित निसर्ग जीवन केन्द्र में किया जा रहा है पांच दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

मनोज जांगड़ा (ब्यूरो सोनीपत)
सोनीपत, 11 नवंबर। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी बलविंदर ङ्क्षसह ने बताया कि हरियाणा योग आयोग व आयुष विभा द्वारा 14 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय मधुमेह दिवस एवं 18 नवंबर को राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक जिला में पांच दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिविर का आयोजन 12 नवंबर से 20 नवंबर तक सेक्टर-15 स्थित मकान नंबर 194 में स्थित निसर्ग जीवन केन्द्र में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में विभिन्न क्रियाएं जैसे मिट्टी, पट्टी, स्टीम बाथ एवं षटकर्म विधि से रोगियों का उपचार किया जाएगा। इस शिविर में पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं खेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस शिविर में कोई भी आमजन सुबह 09 बजे से दोपहर बाद 03 बजे तक भाग लेकर नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ ले सकते हैं।

About Author