-साइबर क्राईम को मिटाने के लिए लड़कियों को डर की बजाय दिखानी होगी हिम्मत
-हिन्दू गल्र्स कॉलेज में आयोजित कानूनी व साइबर क्राईम जागरूकता कार्यक्रम में वाईस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने किया छात्राओं को संबोधित
-हिन्दू गल्र्स कॉलेज में आयोजित कानूनी व साइबर क्राईम जागरूकता कार्यक्रम में वाईस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने किया छात्राओं को संबोधित
मनोज जांगड़ा (ब्यूरो सोनीपत)
सोनीपत 11 नवंबर। हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा हिन्दू गल्र्स कॉलेज में आयोजित महिलाओं के प्रति होने वाले साइबर क्राईम को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ वाईस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया ने सभी आयु वर्ग के लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। सोशल मीडिया कुछ हद तक लाभदायक होने के साथ-साथ हानिकारक ज्यादा है क्योंकि सोशल मीडिया के इस्तेमाल के दौरान कई बार हमारी बेटियां अनजाने में अपनी डिटेल शेयर कर देती है जो कई बार उनके लिए समस्या उत्पन्न कर देता है। इसलिए आज के समय हर बेटी को महिलाओं के प्रति होने वाले साईबर क्राईमों के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी के साथ में भी कोई अप्रिय घटना होती है और उसके प्रति कोई भी उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है तो हमें ब्लैकमेल नहीं होना बल्कि हिम्मत दिखाते हुए इसकी सूचना अपने पेरेंट्स को कमीशन को या फिर पुलिस को देना सुनिश्चित करें। हमें किसी भी प्रकार किसी से भी डरना नहीं है। उन्होंने छात्राओं का आह्वïान किया कि हो सके तो आप इस समय सोशल मीडिया से दूर रहकर अपनी शिक्षा पर ध्यान दें क्योंकि शिक्षा ही वो साधन हो जिससे हम अपनी हर मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं और अपने सपनों के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को समाज में फैलने वाली विभिन्न सामाजिक कुरीतियों से बचते हुए जीवन में प्रगति के पथ पर अग्रसर रहना चाहिए। सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों एवं कार्यालयों में इंटरनल कंप्लेंट कमेटी (आईसीसी) होती है, जिसमें किसी भी प्रकार के मानसिक एवं शारीरिक उत्पीडऩ के मामले दर्ज करवाए जा सकते हैं। छात्राएं व महिलाएं उनके खिलाफ होने वाले किसी भी अपराध की जानकारी अपने दोस्तों, अध्यापकों, माता-पिता, पुलिस या महिला आयोग के साथ सांझा करें, ताकि समय रहते अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने पुलिस विभाग के द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की सराहना भी की।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए हरियाणा राज्य महिला आयोग हमेशा उनके साथ खड़ा रहता है ताकि हमारी किसी भी बेटी को कोई तकलीफ न सहनी पड़े। उन्होंने कहा कि मेरे पास जो भी महिला या बेटी शिकायत लेकर आती है तो मैं तुरंत उसपर कार्यवाही करते हुए उस बेटी या महिला को न्याय दिलाने का कार्य करती है ताकि हमारी बेटी अपने आपको को सुरक्षित महसूस कर सके। इस दौरान वाईस चेयरपर्सन ने छात्राओं को कानूनी सहायता के बारे में भी छात्राओं को जागरूक किया।
पुलिस विभाग से एसएचओ बसंत ङ्क्षसह ने मोबाइल, कंप्यूटर व इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के अपराधों बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अपनी व्यक्तिगत जानकारियों को हमें किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सांझा नहीं करना चाहिए। इसके अलावा इंटरनेट के माध्यम से भेजे गए किसी भी वेब लिंक के माध्यम से ऐप को डाउनलोड न करें। उन्होंने कॉलेज में उपस्थित छात्राओं से नौकरी, दोस्ती, शादी व अन्य प्रलोभन देने वाली वेबसाइट से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अपना मोबाइल पासवर्ड, बैंकिंग पासवर्ड, सोशल मीडिया अकाउंट पासवर्ड व अन्य कोई ओटीपी आधारित जानकारी किसी भी अज्ञात व्यक्ति को न दें।
उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन के इस्तेमाल के दौरान आने वाले अनाधिकृत लिंक या ऐड पर क्लिक करने से बचेंं, हैकर इसी चीज का फायदा उठाकर स्पाई सॉफ्टवेयर को लड़कियों या महिलाओं के फोन में इंस्टॉल कर देता है, जिसके माध्यम से उनके साथ ब्लैकमेलिंग और सेक्सुअल एसॉल्ट जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। ऐसे अपराधों को होने से महिलाएं खुद रोक सकती हंै। साइबर अपराध के संबंध में कोई भी शिकायत साइबर थाने में या https://cybercrime.gov.in वेबसाइट तथा महिला संबंधी अन्य शिकायतों को महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 एवं व्हाट्सएप नंबर 9560080115 पर दर्ज किया जा सकता है। शिकायतकर्ता का नाम व अन्य सभी जानकारियों को गुप्त रखा जाएगा।
इस मौके पर एसीपी राजपाल सिंह, एसएचओ बंसत ङ्क्षसह व कविता सुभम जैन, डॉ० नीलम, हिन्दू गल्र्स कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ० विपाशा अग्रवाल, वाईस प्रिंसिपल सुनीता जैन, डॉ० सुमन, डॉ० नीलम, डॉ० त्रिपता, दीपिका सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने लघु सचिवालय की महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई
हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाईस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने सोमवार को लघु सचिवालय में सोनीपत व फतेहाबाद जिला से आयोग को प्राप्त महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने 15 शिकायतों की सुनवाई करते हुए 06 शिकायतों का मौके पर आपसी सहमति से समाधान करवाया। उन्होंने बताया कि आयोग के पास जब भी कोई शिकायत आती है तो आयोग उस पर तुरंत कार्यवाही करता है ताकि पीडि़त महिलाओं को इंसाफ मिल सके।
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को समाज में फैलने वाली विभिन्न सामाजिक कुरीतियों से बचते हुए जीवन में प्रगति के पथ पर अग्रसर रहना चाहिए। सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों एवं कार्यालयों में इंटरनल कंप्लेंट कमेटी (आईसीसी) होती है, जिसमें किसी भी प्रकार के मानसिक एवं शारीरिक उत्पीडऩ के मामले दर्ज करवाए जा सकते हैं। छात्राएं व महिलाएं उनके खिलाफ होने वाले किसी भी अपराध की जानकारी अपने दोस्तों, अध्यापकों, माता-पिता, पुलिस या महिला आयोग के साथ सांझा करें, ताकि समय रहते अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने पुलिस विभाग के द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की सराहना भी की।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए हरियाणा राज्य महिला आयोग हमेशा उनके साथ खड़ा रहता है ताकि हमारी किसी भी बेटी को कोई तकलीफ न सहनी पड़े। उन्होंने कहा कि मेरे पास जो भी महिला या बेटी शिकायत लेकर आती है तो मैं तुरंत उसपर कार्यवाही करते हुए उस बेटी या महिला को न्याय दिलाने का कार्य करती है ताकि हमारी बेटी अपने आपको को सुरक्षित महसूस कर सके। इस दौरान वाईस चेयरपर्सन ने छात्राओं को कानूनी सहायता के बारे में भी छात्राओं को जागरूक किया।
पुलिस विभाग से एसएचओ बसंत ङ्क्षसह ने मोबाइल, कंप्यूटर व इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के अपराधों बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अपनी व्यक्तिगत जानकारियों को हमें किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सांझा नहीं करना चाहिए। इसके अलावा इंटरनेट के माध्यम से भेजे गए किसी भी वेब लिंक के माध्यम से ऐप को डाउनलोड न करें। उन्होंने कॉलेज में उपस्थित छात्राओं से नौकरी, दोस्ती, शादी व अन्य प्रलोभन देने वाली वेबसाइट से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अपना मोबाइल पासवर्ड, बैंकिंग पासवर्ड, सोशल मीडिया अकाउंट पासवर्ड व अन्य कोई ओटीपी आधारित जानकारी किसी भी अज्ञात व्यक्ति को न दें।
उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन के इस्तेमाल के दौरान आने वाले अनाधिकृत लिंक या ऐड पर क्लिक करने से बचेंं, हैकर इसी चीज का फायदा उठाकर स्पाई सॉफ्टवेयर को लड़कियों या महिलाओं के फोन में इंस्टॉल कर देता है, जिसके माध्यम से उनके साथ ब्लैकमेलिंग और सेक्सुअल एसॉल्ट जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। ऐसे अपराधों को होने से महिलाएं खुद रोक सकती हंै। साइबर अपराध के संबंध में कोई भी शिकायत साइबर थाने में या https://cybercrime.gov.in वेबसाइट तथा महिला संबंधी अन्य शिकायतों को महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 एवं व्हाट्सएप नंबर 9560080115 पर दर्ज किया जा सकता है। शिकायतकर्ता का नाम व अन्य सभी जानकारियों को गुप्त रखा जाएगा।
इस मौके पर एसीपी राजपाल सिंह, एसएचओ बंसत ङ्क्षसह व कविता सुभम जैन, डॉ० नीलम, हिन्दू गल्र्स कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ० विपाशा अग्रवाल, वाईस प्रिंसिपल सुनीता जैन, डॉ० सुमन, डॉ० नीलम, डॉ० त्रिपता, दीपिका सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने लघु सचिवालय की महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई
हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाईस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने सोमवार को लघु सचिवालय में सोनीपत व फतेहाबाद जिला से आयोग को प्राप्त महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने 15 शिकायतों की सुनवाई करते हुए 06 शिकायतों का मौके पर आपसी सहमति से समाधान करवाया। उन्होंने बताया कि आयोग के पास जब भी कोई शिकायत आती है तो आयोग उस पर तुरंत कार्यवाही करता है ताकि पीडि़त महिलाओं को इंसाफ मिल सके।
More Stories
नागरिक अस्पताल सोनीपत में चल रही गुंडागर्दी और अव्यवस्थाओ पर लगे लगाम : देवेन्द्र गौतम, अध्यक्ष, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र, “आप” हरियाणा
समाधान शिविरों में पहुंची 12 शिकायतें, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
खरीफ सीजन के तहत जिला में की जा चुकी 02 लाख 84 हजार 541 मीट्रिक टन धान की खरीद