मनोज जांगड़ा (ब्यूरो सोनीपत)
सोनीपत, 11 नवंबर। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार के निर्देशन में शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए नगर निगम कार्यालय, गोहाना नगरपरिषद तथा खरखौदा, कुण्डली तथा गन्नौर नगरपालिका में प्रतिदिन प्रात: 09 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन समाधान शिविरों में अधिकारी लोगों की समस्याएं सुनते है और मौके पर ही इन समस्याओं का समाधान करने का प्रयोस करते हैं।
सोमवार को आयोजित समाधान शिविरों में 12 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। नगर निगम एसडीओ अभिषेक ने बताया कि आज नगर निगम में आयोजित समाधान शिविर में 12 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके समाधान के लिए इन शिकायतों को संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया ताकि इनका तुरंत समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों के दौरान नगर परिषद गोहाना तथा नगरपालिका गन्नौर, खरखौदा तथा कुण्डली में कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई।
उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में नागरिक अपनी प्रॉपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण पत्र, पानी निकासी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुना और उनका समयबद्ध ढंग से समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एसडीओ मंजीत, सहायक सोनू, लेखाकार सुनील हुड्डïा तथा फॉरमैन रमेश सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में नागरिक अपनी प्रॉपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण पत्र, पानी निकासी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुना और उनका समयबद्ध ढंग से समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एसडीओ मंजीत, सहायक सोनू, लेखाकार सुनील हुड्डïा तथा फॉरमैन रमेश सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
नागरिक अस्पताल सोनीपत में चल रही गुंडागर्दी और अव्यवस्थाओ पर लगे लगाम : देवेन्द्र गौतम, अध्यक्ष, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र, “आप” हरियाणा
खरीफ सीजन के तहत जिला में की जा चुकी 02 लाख 84 हजार 541 मीट्रिक टन धान की खरीद
हर बेटी को महिलाओं के प्रति होने वाले साइबर क्राईमों के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी : सोनिया अग्रवाल