November 15, 2024

जन कल्याणकारी नीतियों के तहत पात्रों को प्राथमिकता के साथ दें ऋण: उपायुक्त

 

-जिला स्तरीय समीक्षात्मक समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 11 सितंबर । उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बैंक प्रबंधकों का आह्वान किया कि वे सरकार की जन कल्याकारी नीतियों के तहत पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण प्रदान करें। इससे स्व-रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। इस दिशा में तीव्रता से सकारात्मक कदम उठाने चाहिए।

लघु सचिवालय में शुक्रवार को जिला स्तरीय समीक्षात्मक समिति (डीएलआरसी) की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने की। उन्होंने बैठक में केंद्रीय योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के माध्यम से जन हितकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसी योजनाओं के तहत लोगों को ऋण सुविधा प्रदान की जाती है। पात्र व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध करवाने के लिए बैंकों को केस भेजे जाते हैं, जिन पर बैंक प्रबंधकों को प्राथमिकता के आधार पर निर्णय लेना चाहिए।

उपायुक्त ने कहा कि बैंक प्रबंधकों को पात्र व्यक्तियों को ऋण देने में देरी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से आत्मनिर्भर भारत, पीएम स्वनिधि, पीएमईजीपी, पीकेसीसी, एसएचजी और एनयूएलएम योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने  की दिशा में कल्याणकारी योजनाओं की प्रमुख भूमिका रहेगी। युवाओं को स्व-रोजगार स्थापना के लिए प्रेरित व प्रशिक्षित किया जाए।

उपायुक्त ने पशुपालन व मछली पालन को भी बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुपालकों के पशुधन के्रडिट कार्ड भी प्राथमिकता के आधार पर बनाये जायें। बैठक में डीएसपी विरेंद्र सिंह, संयुक्त निदेशक आरके राणा, लीड बैंक प्रबंधक तुलाराम, नाबार्ड के डीडीएम आरके जौहरी, आरएसईटीआई के निदेशक वाईपी कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व बैंक प्रबंधक मौजूद थे।

About Author