December 26, 2024

08 दिसंबर को पोलिया दिवस के अवसर पर जिला में 05 साल तक के 02 लाख 02 हजार 28 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियों की दवाई : नगराधीश रेणुका नांदल

– मोबाईल वैन के माध्यम से भी भों, फैक्टरियों तथा अन्य क्षेत्रों पर बच्चों को पिलाई जाएगी दवाई
– नगराधीश रेणुका नांदल की अध्यक्षता में गुरूवार को लघु सचिवालय में आयोजित की गई जिला टास्क फोर्स की बैठक

मनोज जांगड़ा (ब्यूरो सोनीपत)
सोनीपत, 28 नवंबर। नगराधीश रेणुका नांदल ने कहा कि 08 दिसंबर को पोलिया दिवस के अवसर पर जिला में पोलिया अभियान चलाकर जिला में 05 साल तक के 02 लाख 02 हजार 28 बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाई जाएगी। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए आप सभी के सहयोग की बहुत आवश्यकता है इसलिए सभी अपने 05 साल तक के बच्चों को इस अभियान के अंतर्गत पोलियों की दवाई अवश्य पिलाएं ताकि हमारा जिला पोलियों मुक्त बना रहे।
नगराधीश रेणुका नांदल की अध्यक्षता में गुरूवार को लघु सचिवालय के प्रथम तक स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगराधीश ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी इस अभियान को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत हाई रिस्क क्षेत्र जैसे कि भटठो, फैक्टरी ,निमार्ण अधीन स्थलो तथा अरबन सलम एरिया में 5 साल तक के बच्चों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता की मोबाईल टीम द्वारा पिलाई जायेगी।
बैठक के दौरान नगराधीश ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी आंगनवाड़ी वर्करों को आदेश दें कि वे जिला में अपने सभी बूथों पर बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाने में सहयोग करें। इसके अलावा सभी बीडीपीओ गांवों में इस अभियान को लेकर मुनादी करवाएं ताकि अभियान की सूचना घर-घर तक पहुंचाई जा सके।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ० जयंत आहुजा, डीएफएससी हरबीर, स्वास्थ्य विभाग से डॉ० नीरज यादव, डॉ० अविरल शर्मा, सीडीपीओ गीता गहलावत सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

About Author