– स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय और पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग हरियाणा के सांझा कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन हुआ
– ब्यूटीफिकेशन समिति के सदस्य सचिव राजेश खत्री ने प्रथम दिन की कार्यशाला का किया शुभारंभ
मनोज जांगड़ा (ब्यूरो सोनीपत)
सोनीपत (हरियाणा)। स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में हरियाणा पुरातत्व स्थलों से संबंधित जानकारी सरकारी स्कूलों के बच्चों को देने के मक़सद को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री द्वारा किया गया। प्रथम दिवस पर चंडीगढ़ से पहुंची पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग हरियाणा की सुपरवाइजर सुरुचिका चावला ने संबोधित किया और बच्चों को मिट्टी के मटकों पर पेंटिग करना सिखाया।

स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय और पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग हरियाणा के सांझा कार्यक्रम के तहत यह कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें प्रथम दिन सरकारी स्कूलों के 6 से 8 कक्षा तक के 25 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री ने बच्चों को संग्रहालय से सबंधित जानकारी देते हुए बताया कि 100 से 5000 वर्ष पुरानी वस्तुएं जहां 23 गैलरी में स्थापित की गई जोकि ओरिजिनल है , सभी वस्तुओं का सग्रह स्थानीय लोगों के सहयोग से किया गया है।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग हरियाणा की सुपरवाइजर सुरुचिका चावला ने बताया कि हज़ारों साल पहले मिट्टी के बर्तनों का उपयोग किया जाता था । उस दौरान फूलों और वृक्ष की पत्तियों का इस्तेमाल कर रंग बनाए जाते थे जिनसे मिट्टी के बर्तनों के ऊपर रंग चढक़र उनको सुंदर रूप भी दिया जाता था। इस दौरान उन्होंने हरियाणा भर में जमीन की खुदाईयों से निकली मूर्तियों के बारे में भी जानकारी दी। प्रतिभागी स्कूलों को सर्टिफिकेट भी सौंपे गए। इस दौरान विजय कुमार, बिद्र सिंह, टीचर शर्मिला, रवीन कुमार, रितेश आदि मौजूद रहे।
More Stories
नशा छोड़ने का संदेश लेकर आज सोनीपत पहुंचेगी साइक्लोथाॅन, जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रबंध पूरे
मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
मन्दिर के दान-पात्र से रुपये चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा रुपये बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल