April 18, 2025

जिले की मण्डिय़ों में अब तक की जा चुकी है 16 हजार 778 मीट्रिक टन गेेहूँ की खरीद

– खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा की गई अभी तक सबसे ज्यादा खरीद
मनोज जांगड़ा (संवाददाता सोनीपत)

सोनीपत, (हरियाणा)। उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने बताया कि रबी सीजन के तहत जिले में गेहूँ की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हो गयी है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार किसानों की उपज निर्धारित मानकों के अनुरूप खरीदी जा रही है और उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अब तक जिले में कुल 16 हजार 778 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि गेहूँ की खरीद निर्धारित एमएसपी मूल्य 2425 रूपये पर की जा रही है।
उन्होंने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा 10 हजार 655 मीट्रिक टन , हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ (हैफेड) की ओर से 4 हजार 747 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन (एचडब्ल्यूसी) के द्वारा 1129 मीट्रिक टन तथा भारतीय खाद्य निगम के द्वारा 247 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई।

About Author