संवाददाता :- मनोज जांगड़ा
सोनीपत (हरियाणा)। जिले के थाना सैक्टर-27, सोनीपत की पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की के साथ दूष्कर्म करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी भूरा उर्फ़ शिवकुमार पुत्र दुधि उर्फ़ दूधनाथ निवासी जिला संत कबीर नगर, UP हाल विकास नगर, सोनीपत का रहने वाला है। इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 01 अप्रैल 2025 को जिला सोनीपत निवासी एक महिला ने थाना सैक्टर-27, सोनीपत में शिकायत दी कि भूरा उर्फ़ शिवकुमार पुत्र दुधि उर्फ़ दूधनाथ ने मेरी नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर ले जाने व दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया हैl इस घटना का भारतीय न्याय सहिंता की धाराओ व पोक्सो अधिनियम के तहत थाना सैक्टर-27, सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना सैक्टर-27, सोनीपत की अनुसन्धान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक संजय ने अपनी पुलिस टीम के साथ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नाबालिग लडकी के न्यायालय के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के सामने कथन अंकित करवाकर महिला विशेषज्ञ व लीगल ऐड से काउंसलिंग करवाई। और दुसरी तरफ कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी भूरा उर्फ़ शिवकुमार पुत्र दुधि उर्फ़ दूधनाथ निवासी जिला संत कबीर नगर, UP हाल विकास नगर, सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
More Stories
नशा छोड़ने का संदेश लेकर आज सोनीपत पहुंचेगी साइक्लोथाॅन, जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रबंध पूरे
मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
मन्दिर के दान-पात्र से रुपये चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा रुपये बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल