पहलगांव में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला कायराना और दुर्भाग्यपूर्ण : बड़ौली
मनोज जांगड़ा (संवाददाता सोनीपत)
मनोज जांगड़ा (संवाददाता सोनीपत)
सोनीपत, 23 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने जम्मू कश्मीर के पहलगांव में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को कायराना और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। श्री बड़ौली ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस आतंकवादी घटना पर कठोर कार्रवाई करेगी और आतंकवादियों को हमारे जवान मुंह तोड़ जवाब देंगे। श्री बड़ौली ने कहा कि आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बेगुनाह और मासूम पर्यटकों को मारने वाले इन आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। जिस प्रकार लोगों का धर्म पूछकर आतंकवादी घटना को बर्बरतापूर्वक अंजाम दिया है यह अमानवीय है। उन्होंने कहा कि अलगाववादी ताकतें देश को कमजोर करने के जो मंसूबे पाल रही है उन मंसूबों को कभी भी पूरा नहीं होने दिया जाएगा। मोदी सरकार आतंकवादियों को कड़ी सजा देगी।
मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि पहलगांव में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश की आत्मा को झकझोर दिया है। पर्यटकों की धर्म पूछकर हत्या करना कायरता है। श्री बड़ौली ने कहा कि यह बर्बर कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। इस आतंकी हमले का मोदी सरकार मुंह तोड़ जवाब देगी तथा पीड़ित परिवार के साथ न्याय करने का काम करेगी।
More Stories
टास्क पुरा करने पर ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ऑनलाईन पैसे ठगने की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
आईटीआई सोनीपत में आयोजित रोजगार मेले में 35 युवाओं को मिली नौकरी : सविता लाम्बा
खरीफ सीजन 2025-26 के लिए सोनीपत में 11000 मीट्रिक टन डीएपी एवं 49 हजार मीट्रिक टन यूरिया की मांग