मनोज जांगड़ा (संवाददाता सोनीपत)
सोनीपत,(हरियाणा)। जिले के थाना साईबर सोनीपत की पुलिस टीम नें टास्क पुरा करने पर ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ऑनलाईन पैसे ठगने की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शिवेंद्र पुत्र अशोक निवासी इंदौर, मध्यप्रदेश का रहने वाला है। इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया दिनांक 21 फरवरी 2025 को अजय पुत्र रमेश निवासी कृष्णा कॉलोनी, गोहाना जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में एक शिकायत दी कि मैं एक कम्पनी में प्राईवेट जॉब करता हुँ। मेरे पास 11 जनवरी को टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था। जिसमें अपनी जानकारी बताने के बाद मेरे पास एक लड़की का मैसेज आया और उसने मुझे बताया कि एक पॉवर रीव्यू कंपनी है। जो आपको मुनाफा देती है। उसके बाद उसने एक लिंक भेजा। जिसमें मैने अपना अकांउट बनाकर उसमें अपनी सारी जानकारी भरने के बाद एक-एक टॉस्क पुरा किया जिससे मेरे खाता में 1000 रुपये जमा हुए। उसके बाद मैनें 10000 रूपये जमा किए और टॉस्क पुरा किया फिर मैरे खाता में 15000 रुपये जमा हुए। ऐसा देख कर मुझे लगा कि मै और पैसे डालकर देंखु तौ मैने 30000 रूपये जमा किए उसके बाद जैसे टॉस्क शुरु किया तो 152000 रुपये नेगेटिव में चला गया। बस ऐसे करते हुए मैंने 50000 रुपये जमा कर दिये और अब भी 140000 रुपये जमा करने को बोल रहे है। इस घटना का भारतीय न्याय संहित की विभिन्न धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था। थाना साईबर सोनीपत की अनुंसधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरिक्षक गिरिश ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपी बाबु सुर्यवंशी पुत्र कालु सुर्यवंशी निवासी साँवेर, जिला इन्दौर, मध्यप्रदेश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी शिवेंद्र पुत्र अशोक निवासी इंदौर, मध्यप्रदेश को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
More Stories
हमारे जवान आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब देंगे : पंडित मोहन लाल बड़ौली
आईटीआई सोनीपत में आयोजित रोजगार मेले में 35 युवाओं को मिली नौकरी : सविता लाम्बा
खरीफ सीजन 2025-26 के लिए सोनीपत में 11000 मीट्रिक टन डीएपी एवं 49 हजार मीट्रिक टन यूरिया की मांग