April 30, 2025

सोनीपत की मंडियों व खरीद केंद्रों में की जा चुकी है 03 लाख 99 हजार 483 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

-खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 01 लाख 15 हजार 855, हैफेड द्वारा 01 लाख 59 हजार 363, एचडब्लूसी द्वारा 82 हजार 86 व एफसीआई द्वारा 12 हजार 984 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

-30 हजार 656 किसान लेकर पहुंचे गेहूं, 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई खरीद
 
मनोज जांगड़ा (संवाददाता सोनीपत)
सोनीपत, 29 अप्रैल। उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में गेहूं की आवक व खरीद तेज हो गई है। सोमवार देर सांय तक जिला की विभिन्न 24 मंडियों व खरीद केंद्रों में 03 लाख 99 हजार 483 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। इस गेहूं को विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीद लिया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में पहुंचे 03 लाख 99 हजार 483 मीट्रिक गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 01 लाख 19 हजार 119 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 01 लाख 64 हजार 717 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा 84 हजार 967 मीट्रिक टन और फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया (एफसीआई) द्वारा 12 हजार 984 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
जिला की मंडियों में पहुंचे गेहूं में बरोदा खरीद केन्द्र पर 3995 मीट्रिक टन, भैंसवाल खरीद केंद्र पर 6060 मीट्रिक टन, बिचपड़ी खरीद केन्द्र पर 1275 मीट्रिक टन, दातौली खरीद केन्द्र पर 5384 मीट्रिक टन, फरमाणा खरीद केन्द्र पर 11380 मीट्रिक टन, गन्नौर अनाज मण्डी में 32463 मीट्रिक टन, गोहाना मण्डी में 124423 मीट्रिक टन, हुल्लाहेड़ी खरीद केन्द्र पर 1725 मीट्रिक टन, कासंडी खरीद केन्द पर 9975 मीट्रिक टन, कथूरा खरीद केन्द्र पर 10104 मीट्रिक टन, खानपुर खरीद केन्द्र पर 8726 मीट्रिक टन, खरखौदा मण्डी में 57257 मीट्रिक टन, मोहाना खरीद केन्द्र पर 11259 मीट्रिक टन, मुण्डलाना खरीद केन्द्र पर 8885 मीट्रिक टन, मुरथल खरीद केन्द्र पर 9128 मीट्रिक टन, नाहरा खरीद केन्द्र पर 8595 मीट्रिक टन, पुगथला खरीद केन्द्र पर 9000 मीट्रिक टन, पुरखास खरीद केन्द्र पर 8000 मीट्रिक टन, रूखी खरीद केन्द्र पर 12535 मीट्रिक टन, सनपेड़ा खरीद केन्द्र पर 10122 मीट्रिक टन तथा सोनीपत मण्डी में 31496 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। उपायुक्त ने बताया कि 03 लाख 99 हजार 483 मीट्रिक टन गेहूं को 30 हजार 656 किसान लेकर आए हैं और गेहूं की खरीद 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई है।

About Author