November 15, 2024

कोविड-19 कोरोना वायरस के 54 नये पोजिटिव केस किये गये दर्ज

– जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा हुआ 8402
– कोरोना वायरस के नये पोजिटिव मरीजों में 18 महिला मरीज शामिल

मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 01 अक्टूबर। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि जिला में गुरूवार को सांयकाल तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 54 नये पोजिटिव केस दर्ज किये गये हैं। इनमें 18 महिला मरीज भी शामिल हैं। इनके जुड़ाव से जिला में अब कोरोना वायरस के पोजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 8402 हो गया है। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी।
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के पोजिटिव नये केस जिला के शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में मिले हैं। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत बंदेपुर में दो, प्रधान आवास गन्नौर में दो, खटीक मोहल्ला गोहाना में एक, विकास नगर गोहाना में एक, जीवन नगर में दो, एटलस रोड़ स्थित प्रेम नगर में दो, मिशन चौक में एक, जिंदल ग्लोबल सिटी में एक, विकास नगर सोनीपत में दो, सेक्टर-14 सोनीपत में चार, शिवाजी कालोनी में एक, ईडिको काउंटी में सोनपत में एक, धानक बस्ती में एक, ओमैक्स सिटी सोनीपत में एक, देव नगर में एक, मोहल्ला कोट सोनीपत में एक, रेलवे कालोनी गोहाना में चार, सेक्टर-07 गोहाना में एक, प्रगति नगर में एक, हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक, सेक्टर-12 सोनीपत में एक, पुलिस लाईन सोनीपत में एक, सेक्टर-15 सोनीपत में एक, सुजान सिंह पार्क में एक, सिक्का कालोनी सोनीपत में दो तथा बत्रा कालोनी में एक नए कोरोना मरीज की पुष्टिï हुई है।
ग्रामीण क्षेत्र के तहत गांव सिलाना में दो, बढ़मलिक में एक, ठसका में एक, टीडीआई मुरथल में एक, टीडीआई किंग्सबरी कुण्डली में एक, टीडीआई कुण्डली में एक, कैलाना में एक, कुण्डली में एक, पीपली खेड़ा में एक, कतलूपुर में एक, पुलिस थाना मोहाना में एक, दीपालपुर में एक तथा गांव नाहरा में एक नए कोरोना मरीज की पुष्टिï हुई है।

About Author