-सी विजिल एप पर मिली शिकायत पर 100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई
-सी विजिल एप पर मतदाता सूची, वोट बनने या कटने से संबंधित शिकायत नहीं ली जाएगी
मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 01 अक्टूबर । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि 33-बरोदा विधानसभा उपचुनाव-2020 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें करने के लिए निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल एप लॉन्च किया हुआ है। आदर्श आचार संहिता के दौरान कोई पार्टी या व्यक्ति इसका उलंघन करता है तो उसकी शिकायत विजिल एप पर दे सकता है। किसी भी व्यक्ति द्वारा इस एप पर शिकायत करने के 100 मिनट के भीतर संबंधित उडनदस्ता टीम द्वारा अपेक्षित कार्रवाई करके शिकायत का समाधान करना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि 100 मिनट की अवधि के बाद यह शिकायत सीधे निर्वाचन आयोग को चली जाएगी जिसके लिए कड़ा संज्ञान लिया जा सकता है। सी-विजिल एप को कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकता है जिसके माध्यम से वह आचार संहिता उल्लंघन की फोटो व वीडियो रिकॉर्ड करके एप पर अपलोड कर सकता है। एप पर शिकायत आते ही इसे संबंधित आरओ द्वारा उस क्षेत्र की उडनदस्ता टीम के पास रेफर किया जाएगा। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायत अपलोड होने के 100 मिनट यानी 1 घंटा 40 मिनट के भीतर मौके पर जाकर अपेक्षित कार्रवाई करनी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सी विजिल एप पर सिर्फ आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायतों को ही स्वीकार किया जाएगा। किसी भी मतदाता की वोट कटने, बनने या मतदाता सूची संबंधित कोई भी शिकायत सी विजिल एप पर नहीं ली जाएगी।
More Stories
नागरिक अस्पताल सोनीपत में चल रही गुंडागर्दी और अव्यवस्थाओ पर लगे लगाम : देवेन्द्र गौतम, अध्यक्ष, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र, “आप” हरियाणा
समाधान शिविरों में पहुंची 12 शिकायतें, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
खरीफ सीजन के तहत जिला में की जा चुकी 02 लाख 84 हजार 541 मीट्रिक टन धान की खरीद