मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत, 21 नवम्बर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम व नगर निगम द्वारा बीते शुक्रवार को लगाए गए भारी भरकम जुर्माने से नाराज पॉलिथीन दुकानदार जिला व्यापार मण्डल के बैनर तले शनिवार को उपायुक्त श्यामलाल पूनिया से मिले । व्यापारियों ने जुर्माने के साथ सामान भी जब्त किए जाने का विरोध किया । विरोध स्वरूप दुकानदारों ने दोपहर 12 बजे तक अपनी दुकानें बन्द रखी ।
जिला प्रधान संजय सिंगला व कार्यकारी शहरी प्रधान पवन तनेजा ने कहा कि दुकानदारों पर जब जुर्माना ही लगा दिया गया तो फिर माल जब्त करने की क्या जरूरत थी । निगम कर्मियों ने जब्त किए सामान की रसीद भी नहीं दी । मोहर लगी थैलियों व डिस्पोसल पर कोई कार्यवाही नही होनी चाहिए,और इसी पॉलिथीन के कारण लाखो लोगो को भोजन उपलब्ध हो पाया, संजय सिंगला ने माननीय उपायुक्त महोदय से कहा कि एक तरफ तो सरकार होटलों पर इसलिए चालान काट रही है कि वो डिस्पोजल क्रॉकरी क्यो नही लगा रहे दूसरी तरफ यही क्रोकरी बेचने वालों का चालान यह दोहरी नीति है, पॉलीथिन रोकनी है तो इसका आयात और मैन्यूफैक्चरिंग बन्द करनी चाहिए ना कि छोटे छोटे दुकानदारों को परेशान करना चाहिए,माननीय उपायुक्त महोदय ने मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने का आस्वासन दिया इस मौके पर नेता ललित पंवार, युवा प्रधान हिमांशु कुकड़ेजा, कोषाध्यक्ष रविन्द्र सरोहा, संगठन सचिव कमल हसीजा, पोलीथिन एसोसिएशन प्रधान राम प्रकाश हुड्डा, सुनील, पुष्कर, गीरीष, राज कुमार, सुभाष नारंग, हरीश कुमार, अमित, अनिल, दीपक आदि व्यापारी मौजूद रहे ।
More Stories
नागरिक अस्पताल सोनीपत में चल रही गुंडागर्दी और अव्यवस्थाओ पर लगे लगाम : देवेन्द्र गौतम, अध्यक्ष, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र, “आप” हरियाणा
समाधान शिविरों में पहुंची 12 शिकायतें, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
खरीफ सीजन के तहत जिला में की जा चुकी 02 लाख 84 हजार 541 मीट्रिक टन धान की खरीद