November 17, 2024

जिला के सभी नाकों पर कोरोना टेस्ट के लिए लगाई जाएं मोबाइल टीमें

-मोबाइल टीमों द्वारा कोविड टेस्ट के दौरान पोजिटिव मिलने वाले लोगों को आईसोलेशन केन्द्र में करें रेफर
-गांव में लोगों को भावी तीसरी लहर की सुरक्षा के लिए करें जागरूक
-50 गांवों में बनाएं गए आइसोलेशन सेंटर में रखी जाएं सभी सुविधाएं
-गांव में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भी पात्र मरीज को मिलेगा इंसेनटिव
-50 गांवों में बनाए गए आइसोलेशन केन्द्रों में 1000 हजार बेड्स हुए तैयार
-सभी निजि अस्पताल निर्धारित रेट की लिस्ट लगवाना करें सुनिश्चित
-सभी एंबुलेंस प्रशासन की देखरेख में भेजी जाएं
-सभी एंबुलेंस में जीपीएस लगाना सुनिश्चित करें
-कुण्डली औद्योगिक क्षेत्र में 20 बेड्स को कोविड केयर सेंटर को करें अपडेट
-सभी अस्पतालों में फायर सिस्टम को सुनिश्चित करवाएं
-सभी गांवों को करवाया जाए सैनेटाईज
-गांव के आरएमपी डॉक्टरों के पास सुनिश्चित करवाएं ऑक्सीमीटर
-परिजन सरकारी अस्पतालों में दखिल मरीजों से कर सकेंगे विडियों कॉल पर बातचीत
-उपायुक्त ने कैंप कार्यालय से दो मरीजों से की विडियों कॉल पर बातचीत
-बुधवार को सायं 07 बजे डीसी सोनीपत के फेसबुक पेज पर लाईव होंगे सीएमओ
-फिरोजपुर बांगर पीएचसी में तैनात डॉ० अजय तंवर के निधन पर रखा दो मिनट का मौन

मनोज जांगड़ा जिला संवाददाता
सोनीपत, 18 मई। उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए कैंप कार्यालय पर जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने से न हिचकें।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में मोबाइल टीमों को ओर बढाकर बेवजह बाहर घूमने वाले संक्रमण की चेन को आगे केरियर होने पर अंकुश लगाने के लिए मोबाइल टीमें ज्यादा से ज्यादा उनका टेस्ट करें तथा जो भी मौके पर पोजिटिव मिलता है तो उसे तुरंत आइसोलेशन केन्द्र पर रेफर करें। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर तैनात प्रत्येक सरकारी तंत्र से जुड़ा हुआ व्यक्ति लोगों को जागरूक करें कि वे कोरोना की तीसरी लहर से न डरें बल्कि एतिहात बरतते हुए सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें।

जिला के 50 गांवों में बनाए गए आइसोलेशन केन्द्रों में तैयार किए गए 01 हजार बेड्स पूरी तरह से पूरी स्वास्थ्य किट के साथ तैयार होने चाहिए ताकि किसी भी मरीज को कोई भी दिक्कत का सामना न करना पड़े। इन आइसोलेशन सेंटरों पर मीड-डे-मिल तैयार करने वाले कर्मचारियों को तैयार कर खाने की जिम्मेवारी सौंपी जाए। उपायुक्त ने कहा कि गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बावजूद होम आइसोलेशन के मरीज को सरकार की तरफ से दिया जाने वाला इंसेनटिव अब ग्राम स्तर पर बनाए गए आइसोलेशन केन्द्रों पर दाखिल पात्र मरीजों को भी यह इंसेनटिव दिया जाएगा।


उपायुक्त ने कहा कि एंबुलेंस की लापरवाही पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए एंबुलेंसों पर जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा और प्रशासन की देखरेख में मरीजों तक भिजवाया जाएगा ताकि मरीजों से अनाप-सनाप धनराशि न वसूल की जाएगी। यदि फिर भी कोई एंबुलेंस इस प्रकार का कार्य करती है तो उसके लाईसेंस को रद्द कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जिला के सभी निजि अस्पतालों में सरकार द्वारा निर्धारित रेटों की लिस्ट चस्पा करवाएं ताकि मरीज को भुगतान करने में गुमराह ना किया जा सके। यदि कोई अस्पताल मरीज से ज्यादा धनराशि प्राप्त करने की कुचेष्ट करेगा तो उसपर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही सभी अस्पतालों में फायर सिस्टम अपडेट होते हुए सुनिश्चित करवाएं।
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी गांवों को सैनेटाइज करवाएं और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। गांवों में कार्य कर रहे आरएमपी डॉक्टरों के पास ऑक्सीमीटर सुनिश्चित करवाएं। इसके अलावा उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि कुण्डली औद्योगिक क्षेत्र में 20 बेड्स के कोविड सेंटर को अपडेट करवाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने सरकारी अस्पताल में दाखिल दो मरीजों से विडियों कॉल करके बातचीत की और उनके खाने पीने एवं ईलाज के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करते हुए स्वास्थ्य लाभ की भी जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने कहा कि अब सरकारी अस्पातल में कोविड का ईलाज करवा रहे मरीजों से उनके परिजन विडियों कॉल के माध्यम से सीधी बातचीत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस बातचीत के लिए परिजनों को 9817847717 तथा 9817845317 नंबर पर विडियो कॉल करने होगी। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर द्वारा संबंधित मरीज से बात करवाई जा सकेगी। उपायुक्त द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विडियों कॉलिंग के लिए दो टेब भेंट किए।
उपायुक्त ने सीएमओ को निर्देश दिए कि वे डीसी सोनीपत के फेसबुक पेज पर 19 मई बुधवार को सायं 07 बजे लाईव होकर जिलावासियों को कोविड के संबंध में बरते जाने वाले एतिहात तथा लोगों के सवालों का जवाब दें।


बैठक में फिरोजपुर बांगर पीएचसी में तैनात डॉक्टर के अचानक निधन पर दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अशोक बंसल, सहायक आयुक्त (यूटी) सलोनी शर्मा, सीओ जिला परिषद अमरदीप, जिला के सभी उपमण्डलाधीश, नगराधीश जितेन्द्र जोशी, एमडी शुगर मील सोनीपत सुरेन्द्र दून, डीडीपीओ रूपेन्द्र मलिक, डीएसपी डॉ० रविन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेएस पूनिया, डॉ० दिनेश छिल्लर, डॉ० आदर्श शर्मा सहित जिला के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed