November 16, 2024

राष्ट्रपति ने हरसिमरत कौर का इस्तीफा स्वीकार किया

नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और नरेंद्र सिंह तोमर को उनके मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया, “भारत के राष्ट्रपति ने, जैसा कि प्रधानमंत्री द्वारा सलाह दी गई थी, संविधान के अनुच्छेद 75 के क्लॉज (2) के तहत तत्काल प्रभाव से, श्रीमती हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है।” कृषि बाजारों को उदार बनाने के लिए लाए गए नए कानून के विरोध में हरसिमरत कौर ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “मैंने किसान विरोधी अध्यादेशों और कानून के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। किसानों के साथ उनकी बेटी और बहन के रूप में खड़े होने पर गर्व है।”

राष्ट्रपति के विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है, “आगे, जैसा कि प्रधानमंत्री द्वारा सलाह दी गई है, राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि श्री नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री, को उनके मौजूदा विभागों के अलावा, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार सौंपा जाए।”

लोकसभा ने गुरुवार को कृषि विधेयकों को पारित किया।

About Author