नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)| उतराखंड के जोशीमठ स्थित सुमना इलाके में जहां पर ग्लेशियर टूटा है वहां पर बीआरओ के लगभग 400 लेबर काम कर रहे थे। इनमें से कुल 391 लोगों को सेना व आईटीबीपी के कैम्पों तक पहुंचाया गया है। फिलहाल यह सभी वयक्ति पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस हादसे में अभी तक छह मजदूरों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और 4 लोग घायल हुए हैं।
उतराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जोशीमठ के सुमना में ग्लेशियर टूटने वाले क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। हवाई सर्वेक्षण व सेना के अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सुमना में जहां पर ग्लेशियर टूटा वहां पर बीआरओ के लगभग 400 लेबर काम कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने बताया कि इनमें से कुल 391 लोग सेना व आईटीबीपी के कैम्पों तक पहुँच गए हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री जी ने बताया कि इस हादसे में छह मजदूरों के मारे जाने की जानकारी मिली है, जबकि 4 लोग घायल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौके पर सेना, आईटीबीपी की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हैं। एसडीआरएफ वहां पर आगे बढ़ी है और एनडीआरएफ की कुछ टीमें भी आगे बढ़ रही हैं। जिला प्रशासन भी शुक्रवार से राहत-बचाव में जुटा है। गाजियाबाद में भी एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर रखी गई हैं।
More Stories
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान
जीईएचयू हल्द्वानी में एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के सौजन्य से सफल बूटकैंप का आयोजन
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान