नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 नवंबर को शाम साढ़े पांच बजे लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना के शताब्दी समारोह में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लेंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना 1920 में हुई थी। विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर समारोह मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विश्वविद्यालय की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे। इस अवसर पर वह एक विशेष स्मारक डाक टिकट और भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी विशेष कवर भी जारी करेंगे। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित होंगे
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना